नैनीताल: हर ब्लॉक में एक मॉडल गांव ,यातायात और पर्यटन को प्राथमिकता
जिले के नवनियुक्त डीएम ने गिनाई प्राथमिकताएं, प्रेस वार्ता में बताईं अपनी योजनाएं
नैनीताल (तेज सिंह): जनपद के नवनियुक्त डीएम डीएस गर्ब्याल ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने व यातायात को व्यवस्थित करने के लिए तत्परता से काम किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने हर ब्लाक में एक मॉडल गांव बनाने की योजना को प्राथमिकता में रखा है।
नैनीताल जनपद से पहले से पूरी तरह परिचित डीएम डी एस गर्ब्याल ने पदभार संभालते ही तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि नैनीताल के साथ ही जनपद के अन्य पर्यटन स्थलों का सुन्दरीकरण किया जाएगा। हल्द्वानी व नैनीताल में ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए छोटे-छोटे पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। जबकि हल्द्वानी में जाम की समस्या को देखते हुए मंगल पड़ाव व मुखानी में फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। जबकि हल्द्वानी टैक्सी स्टैंड को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। जनपद में किसानों को सेब उत्पादन का प्रशिक्षण देने के लिए हिमाचल से प्रशिक्षक बुलाए जाएंगे। ताकि क्षेत्र में सेब का उत्पादन बढ़ सके।

डीएम ने अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि वो हॉर्टिकल्चर, पर्यटन, इंटीग्रेटेड फार्मिंग, कीवी फार्मिंग, फिशरीज, एनिमल हज़्बेनड्री, एस्ट्रो ट्यूरिज्म आदि को धरातल में लाने की कोशिश करेंगे । जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि मल्लीताल में राम सेवक सभा भवन को भी कुमाऊनी कल्चर से संवारने की पहल की जाएगी । जिलाधिकारी ने रोजगार पर बोलते हुए कहा कि उनका मकसद अधिकतम युवाओं को रोजगार देना है और इसके लिए इन नीतियों को जल्द अमल में लाया जाएगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें