नैनीताल: शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
नैनीताल(तेज सिंह)। प्रदेश में महिलाओं के के साथ दुष्कर्म की वारदातों में इजाफा चिंता का विषय बनता जा रहा है इसी बीच एक मामला यहां नैनीताल में नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का सामने आया है।
पुलिस के अनुसार नैनीताल के बलदियाखान निवासी एक नाबालिग ने तल्लीताल थाने में उत्तर प्रदेश के एक युवक पर सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया । नाबालिग ने उत्तर प्रदेश के निगोही के रहने वाले रवि कुमार पर सोशियल मीडिया में पहले दोस्ती करने और फिर नैनीताल मिलने आने की बात कही। नाबालिग ने आरोप लगाया की रवि ने शादी का झांसा देकर मल्लीताल के एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए । पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आई.पी.सी.की धारा 376 और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता को जब आरोपी युवक के शादी शुदा होने और एक बच्चे का पिता होने की भनक लगी तो उसने रवि से इसकी शिकायत की । रवि ने उसे छोडने और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे दी । डर और लोक लज्जा से घबराई नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ तल्लीताल थाने में रवि के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है ।
पुलिस ने मामले को देखते हुए पीड़िता कि तहरीर पर आई.पी.सी.की धारा 376 और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें