नैनीताल: मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 20 आवेदन स्वीकृत
भीमताल/नैनीताल 10 मार्च। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जनपद में प्राप्त कुल 49 आवेदनों के सापेक्ष 20 आवेदनों को मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, स्वीकृत सभी आवेदनों पर परियोजना आवंटन पत्र जारी कर दिये गये है।
योजना की समीक्षा बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय में की गयी। उन्होने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से ग्रामवार कैप आयोजित कराने के निर्देश दिये। योजना में निर्धारित तकनीकी रिर्पोट एवं विद्युत क्रय अनुबन्ध की कार्यवाही ससमय करने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया। उन्होने योजनान्तर्गत उद्योग विभाग से बैंको को अगसारित आवेदनों पर ऋण स्वीकृति की कार्यवाही त्वरित करने के निर्देश बैंकर्स को दिये।
बैठक में महाप्रबन्धक जिला सहकारी बैक लि0 पीसी दुम्का, अधिशासी अभियंता विद्युत हारून, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा संदीप भट्ट आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें