नैनीताल:-महात्मा सार्थानंद के स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई
:-महात्मा सार्थानंद
को दी गई भावभीनी विदाई
:-महात्मा हर्षानंद बने बिंदुखत्ता हंस प्रेम योग आश्रम के प्रभारी
बिंदुखत्ता(नैनीताल):- श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में प्रबंधक महात्मा सार्थानंद का तबादला दिल्ली कर दिया गया है उनके स्थान पर आगरा से आए महात्मा हर्ष आनंद ने आज यहां अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया ।
इस दौरान महात्मा सार्थानंद की भावभीनी विदाई कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को अनुकरणीय बताया गया।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कार्यालय से जारी तबादला सूची के तहत महात्मा सार्थानंद का तबादला दिल्ली कर दिया गया है उनके स्थान पर महात्मा हर्षानंद ने अपना कार्यभार ग्रहण किया इस दौरान मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊ प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद ने कहा कि महात्मा सार्थानंद द्वारा अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में यहां पर तमाम सराहनीय कार्य किए गए उन्होंने कहा कि हम सबको महात्मा जी के कार्यों से प्रेरणा लेकर धर्म ध्वजा को और आगे ले जाना होगा इस दौरान महात्मा सार्थानंद ने आश्रम से जुड़े सभी प्रेमियों और सहयोगियों का आभार जताया कि उनके सहयोग से ही वह अपने कार्यों को पूरे निष्ठा और समर्पण भाव से करने में सफल रहे ।
इस दौरान महात्मा परिचारिका बाई महात्मा लीलावतीबाई ने भी महात्मा सार्थानंद के कार्यों को अनुकरणीय बताया तथा प्रेमी जनों से निवेदन कर कहा कि वे हर्षानंद जी को भी उन्हीं की तरह अपना सहयोग देते रहे ।
इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह , वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा , जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट , केके नयाल , तारा पांडे ,राम सिंह बिष्ट ,ब्रजमोहन गंगाराम केशव कांडपाल ,स्वामीनाथ पंडित भगवान दास वर्मा ,प्रेम नाथ पंडित संजय झा ,दीक्षित बिष्ट वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरन डालाकोटी आचार्य पूरन चंद्र पांडे जसवंत मेहरा नंदी भट्ट गोविंदी देवी हेमा राणा केशव दत्त कांडपाल, ब्रजमोहन मौर्य कृष्णा भुवन, मधु अग्रवाल ,हरीश चंद्र कांडपाल ,पुनीत नयाल ,मानव उत्थान सेवा समिति के जिला मीडिया प्रभारी अजय उप्रेती समेत अनेक प्रेमी जन मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें