नैनीताल- मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व संशोधन के लिए यहां करें आवेदन
नैनीताल 21 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि यदि आप अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना चाहते है तो अपने मतदान केन्द्र के बीएलओ के पास आवेदन कर सकते है।
निर्वाचन आयोग ने लोगो से 15 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियां देने को कहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 16 नवम्बर को प्रारंभिक सूची जारी कर दावे-आपत्तियां मांगी है। श्री बंसल ने बताया सभी बीएलओ को मतदान सूची मुहैया कराई गई है। लोगो इस सूची को देखकर, अपना नाम जोड़ने, हटाने या फिर नाम, पत्ते समेत बाकी विवरण में सुधार के लिए आवेदन कर सकते है। इन आवेदनों पर निर्णय के बाद अतिंम सूची का प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। नाम जोड़ने -हटाने या संशोधन के लिए विशेष अभियान भी चलेगा। अधिक जानकारी के लिए जिले के उपजिलाधिकारी,तहसीलदार या जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें