नैनीताल:- मंडलायुक्त ने खुर्पाताल में पर्यटन विकास की संभावनाओं को तलाशा
नैनीताल। मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण अरविन्द सिंह ह्यांकी ने खुरपाताल स्थित भूमि का निरीक्षण कर क्षेत्र के विकास हेतु संभावनाऐं तलाश की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुरपाताल स्थित प्राधिकरण की खाली पड़ी भूमि को उपयोग में लाने एवं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक कार्य योजना तैयार की जाये।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्राधिकरण अपनी योजना में भवन निर्माण, व्यवस्थित पार्किंग, क्लब आदि के साथ ही रोड को विकसित करने का प्रस्ताव भी शामिल करे। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुरपाताल में पेजयल की पर्याप्त उपलब्धता हेतु भविष्य की डिमाण्ड को ध्यान में रखते हुए 15 दिन के भीतर कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करे।
निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन एवं उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण रोहित मीणा, सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, एसई जल संस्थान एएस अंसारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय, ईई पेयजल निगम जीएस तोमर आदि मौजूद थे।
इससे पूर्व मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी की अध्यक्षता में सूखाताल झील के पुनर्जीविकरण हेतु एनडीडीए सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त श्री ह्यांकी ने निर्देश दिए कि सूखाताल झील को नए आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि झील के विकास हेतु सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि झील में पानी की उपलब्धता हेतु झील में पानी पहुॅचाने वाले नालों एवं कैचमेंट एरिया का सही से आंकलन करने के साथ ही नए कैचमेंट एरियों का चिन्हीकरण किया जाये। उन्होंने सूखाताल झील में मिलने वाले नालों, झील के कैचमेंट एरिया एवं नए कैचमेंट एरिया चिन्हित करने के लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अधिशासी अभियंता लोनिवि, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की टीम गठित करते हुए एक सप्ताह के भीतर इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने एटीआई की ओर से झील में मिलने वाले नालों का भी गहनता से विश्लेषण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि झील को क्षेत्र के प्राकृतिक सौन्दर्य के अनुरूप ही विकसित किया जाये। सूखाताल से नैनी झील में पानी सप्लाई हेतु व्यवस्थित जल निकासी की भी व्यवस्था की जाये।
उन्होंने अधिकारियों से अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित तकनीकि इनपुट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही श्री ह्यांकी ने झील के पुनर्जीविकरण हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में आर्किटैैक्ट दीपक मौर्य ने झील के विकास हेतु तैयार की गई कार्य योजना की पावर प्रजंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन एवं उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण रोहित मीणा, सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, एसई जल संस्थान एएस अंसारी, एसई सिंचाई संजय शुक्ला, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय, ईई पेयजल निगम जीएस तोमर, ईई सिंचाई एससी सिंह, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार आदि मौजूद थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें