नैनीताल- भारत सरकार के सचिव नागेंद्र सिन्हा ने हिलांश कैंटीन का लिया जायजा
भीमताल ,31अक्टूबर। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को नजदीक से देखने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव नागेंद्र सिन्हा ने विकास भवन भीमताल में गीतांजलि स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाई जा रही हिलांस कैंटीन का निरीक्षण किया तथा समूह द्वारा बेहतर देखरेख के साथ उसके क्रियान्वयन की उन्होंने सराहना की ।

इस दौरान उन्होंने जनपद की स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा बनाए गए उत्पादन का भी निरीक्षण किया जिसमें महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित काष्ठ कला, दीपावली सीजन हेतु तैयार की गई एल0ई0डी0 झालर , हस्त निर्मित ऐपड़,तेजपात एवं आंवला का अर्क, पहाड़ी उत्पादन, आचार ,मुरब्बा, बड़िया सहित कहां लगाए गए स्टालो जानकारी हासिल की।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ,एडीएम सुरेंद्र सिंह जंगपांगी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्य ,खंड विकास अधिकारी भीमताल दिनेश सिंह ,रामनगर एनडी भट्ट, तहसीलदार भगवान सिंह चौहान ब्लॉक मिशन प्रबंधक एन आर एल एम, सुनीता सिंह स्वयं सहायता समूह बोहरा गांव, सलरी ,भूमिआधार इत्यादि की महिला सदस्य ,तथा विकास खंड भीमताल के ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें