नैनीताल: भवाली सेनेटोरियम में बनाया जाएगा कोविड केयर सेंटर- अजय भट्ट
नैनीताल। सांसद अजय भट्ट ने भवाली सैनेटोरियम पर कार्य प्रारम्भ होने पर सन्तोष व्यक्त किया है । श्री भट्ट ने कहा कि 1912 में अंग्रेजो द्वारा भवाली में क्षय रोग हॉस्पिटल की स्थापना की गई थी । इसी का नाम बाद में भवाली सैनेटोरियम हो गया । एक समय यह क्षय रोग का बहुत बड़ा हॉस्पिटल था , उत्तर प्रदेश के मेरठ , मुरादाबाद , रामपुर बरेली शाहजहापुर , बदायु पीलीभीत एवं बिलासपुर से अधिक रोगी यहा आते थे , परन्तु अब काफी कम मरीज यहा पर आते हैं । श्री भट्ट ने कहा है कि अतिशीघ भवाली सैनेटोरियम को भी कोबिड केयर सेन्टर के रूप में प्रारम्भ किया जाएगा ।
भविष्य में सैनेटोरियम के लिए हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं प्रारम्भ हो सकती है । पूर्व में इसके कुछ भाग को इमामी कम्पनी को आयुर्वेदिक की जड़ी – बुटिया विकसित करने के लिए सरकार का एक करार किया गया था । यदि उस करार के आधार पर कोई काम नहीं हुआ होगा तो इस इकरारनामें पर भी विचार करना आवश्यक होगा । श्री भट्ट ने भी कहा है कि वे लगातार जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल के सम्पर्क में है तथा उनसे पूरे क्षेत्र की कोविड सम्बन्धित समस्याओं के बारे में जानकारी लेते रहते है । श्री भट्ट ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में कोविड टेस्ट कराने हेतु जगह – जगह टीमें भेजी गई है , परन्तु लोगों का कोरोना टेस्ट न कराने का समाचार , चिन्ताजनक है , क्योंकि परीक्षण से ही पता लगेगा कि वास्तविकता क्या है । उन्होंने सभी लोगों से कोविड की जांच कराने की अपील की है । श्री भट्ट ने कहा है कि नैनीताल जिले के मैदानी भाग में जहां तीव्र गति से हर चिकित्सालय को सुविधायुक्त बनाने का काम चल रहा है , वहीं पर्वतीय विकास खण्डों में भी तीव्र गति से काम किया जा रहा है । नैनीताल एव भीमताल में भी सुविधाएं अधिक एवं कोविड का मुकाबला करने योग्य हो ऐसी व्यवस्था हो रही है ।
श्री भट्ट ने बताया कि जहा नैनीताल के सूखाताल टी 0 आर 0 सी 0 को कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है . वहीं रामगढ़ के टी 0 आर 0 सी 0 को भी कोविड केयर सेन्टर बना दिया गया है । इसी प्रकार कोटाबाग , बेतालघाट , गरमपानी , सुयालबाड़ी एवं भीमताल को विकसित कर ऑक्सीजन तथा अन्य दवाओं की व्यवस्था कर कोविड केयर सेन्टर बनाए गए हैं । सभी चिकित्सालयों को ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर भिजवा दिए गए है तथा दवाईयों की भी उचित व्यवस्था कर दी गई है । श्री भट्ट ने कहा है कि डी 0 आरण्डी 0 ओ 0 द्वारा बनाए जा रहे हॉस्पिटल पर बहुत तेजी से काम चल रहा है तथा सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में तरल गैस टैंक का काम भी पूर्ण हो गया है । रामनगर में भी बहुत तेजी से काम चल रहा है । सांसद के नाते वह सभी कोविड केयर सेन्टरों की निगरानी कर रहे है । इसी प्रकार ऊधमसिंहनगर के जिले की व्यवस्था भी चुस्त – दुरस्त हो रही है । श्री भट्ट ने कहा है कि सरकार हर छोटे – छोटे पर्वतीय जिलों के चिकित्सालयों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए जी – जान से जुटी है । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें