नैनीताल: बुजुर्ग ने नैनी झील में लगाई छलांग
बुजुर्ग ने संदिग्ध परिस्थितियों में झील में लगाई छलांग ,मौत
नैनीताल(तेज सिंह)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग ने नैनी झील में छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद सर्च अभियान चलाकर कर शव को झील से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त मूल रूप से लद्दाख के कारगिल व हाल कृष्णपुर तल्लीताल निवासी फिदा हुसैन के रूप में हुई है।
बताया जा है कि सुबह सुबह लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तभी पाषाण देवी मंदिर के पास पानी में जोरदार छपाक की आवाज आई राहगीरों ने एक व्यक्ति को झील में कूदते हुए देखा रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और दमकल कर्मियों को दी तत्काल मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाकर बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की शिनाख्त 76 वर्षीय बुजुर्ग फिदा हुसैन के रूप मे हुई जो जम्मू कश्मीर की रहने वाले है वर्तमान में बहुत तल्ला कृष्णापुर में 2012 से रह रहे थे ।
पुलिस के अनुसार बुजुर्ग के कंधों पर पत्थर से भरा हुआ एक बैग बरामद हुआ है आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग ने पत्थर का बैग बांधकर नैनी झील में छलांग लगाई। बहरहाल पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश में जुटी हुई है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें