नैनीताल: पैनल एडवोकेट नियुक्त, मोबाइल पर देंगे कानूनी सहायता- इन नंबरों पर करें संपर्क
कोरोना की दूसरी लहर के चलते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नियुक्त किए पैनल एडवोकेट
नैनीताल 30 अप्रैल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज सिनियर डिवीजन इमरान मौहम्मद खान ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते पैनल एडवोकेट की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होने बताया कि ये सभी एडवोकेट मोबाईल पर सम्पर्क करने पर कानूनी सहायता देगें।
उन्होनेे बताया कि मुख्यालय नैनीताल में एडवोकेट सोहन तिवारी को नियुक्त गया है। जिनका मो.9808219446 है।
हल्द्वानी के लिए एडवोकेट रोहित पाठक को तैनात किया गया है। जिनका मो. 9528697389 है। इसी प्रकार रामनगर के लिए एडवोकेट दीपक जोशी को नियुक्त किया गया है। जिनका मो. 9837092731 है। उन्होने जन साधारण से कहा है कि किसी भी प्रकार के कानूनी परामर्श एवं मार्ग दर्शन के लिए नियुक्त किये गये एडवोकेट से सम्पर्क किया जा सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें