नैनीताल:- पेयजल समस्या निदान पर देवीधुरा की जनता ने डीएम का जताया आभार
नैनीताल 22 जून । विगत 16 जनवरी माह में जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा पटवाडाॅगर होते हुए देवीधुरा भ्रमण कर जमीरा में जनता दरबार लगाया गया था जिसमें ग्राम पंचायत बेलुवाखान के तोक ताकुला व ग्राम सभा देवीधुरा क्षेत्र की जनता द्वारा पेयजल की समस्या प्रमुखता से उठाई गयी थी।
जिस पर जिलाधिकारी ने ताकुला व ग्राम सभा देवीधुरा में क्षेत्र की पेयजल की सम्मस्या को गम्भीरता से लेते हुए पेयजल समस्या निदान हेतु ताकुला व देवीधुरा में पेयजल टैंक जिला योजना में रखने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये थे, जिनको अब जिला योजना में स्वीकृत मिल गई है। शीघ्र ही पेयजल टैंको का निर्माण प्रारम्भ किया जायेगा।
जिलाधिकारी के क्षेत्र भम्रण व जनता दरबार का आयोजन कर क्षेत्र की पेयजल की समस्या का निदान करने पर ज्येष्ठ प्रमुख भीमताल हिमांशु पाण्डे ग्राम प्रधान व क्षेत्र की जनता द्वारा जिलाधिकारी श्री बंसल का आभार व्यक्त किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें