नैनीताल- पुलिस लाइन में मनाई गई गांधी व शास्त्री जी की जयंती
:-सत्य,अहिंसा और शांति के दूत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती को नैनीताल पुलिस द्वारा शालीनता के साथ मनाया गया
नैनीताल। आज 02 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 151वी जयन्ती एवं भारत के द्वितीय एवं तृतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वी स्वर्णिम जयन्ती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल स्थित प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा द्वारा प्रतिभाग कर सर्वप्रथम गाँधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओ का अनावरण करते हुए माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ दोनो महापुरुषो को राष्ट्रीय सलामी दी गयी। तत्पश्चात एसएसपी द्वारा प्रांगण में उपस्थित समस्त अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गाँधी जी एवं शास्त्री जी द्वारा देश की आजादी हेतु किये गये आन्दोलनो/बलिदानो के प्रेरणास्रोत आदर्शो से अवगत कराते हुए पुलिस कर्मियों को उनके आदर्शो के मार्गो में चलने हेतु प्रेरित किया गया।

उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस प्रकार गांधी जी द्वारा देश की आज़ादी हेतु चलाये गये आंदोलनों में सत्य और अहिंसा का शस्त्र नही त्यागा। उसी प्रकार हम भी अपने जीवन में उनके आचरणों का अनुसरण करते हुये कर्तव्यों के दौरान जनता के साथ अहिंसक और मित्रवत व्यवहार अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर एसएसपी द्वारा पुलिस लाईन परिसर नैनीताल में नियुक्त स्वच्छक (पर्यावरण मित्रो) को पुरस्कार वितरण कर उनके कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर विजय थापा क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, महेश चंद्र कांडपाल प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, राजकुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस संचार केन्द्र नैनीताल, रमेश कंबोज पुलिस लाईन नैनीताल, पुलिस संचार केंद्र नैनीताल सहित अन्य समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें