नैनीताल पुलिस के गोताखोर मनोज बहुखंडी बने देवदूत
नैनीताल पुलिस के गोताखोर मनोज बहुखंडी ने फिर बचाई नहर में डूब रहे युवक की जान

हल्द्वानी। आज नगर निगम में कार्यरत संजीव कुमार पुत्र चंद्रपाल उम्र 42 वर्ष, निवासी-गांधीनगर हल्द्वानी जो काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत कोलटैक्स नहर के तेज बहाव में किसी कारण बहकर नहर की पुलिया के नीचे फंस गया तथा पानी के तेज बहाव के कारण निकलने में असमर्थ था।
उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष काठगोदाम नंदन सिंह रावत मय पुलिस बल एवं काठगोदाम जल पुलिस के गोताखोर मनोज बहुखंडी के साथ मौके पर पहुंचे।

उक्त युवक को सकुशल बचाने हेतु थानाध्यक्ष काठगोदाम नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू करते हुए गोताखोर मनोज बहुखंडी द्वारा अपनी जान की परवाह ना करते हुए नहर के तेज बहाव में फंसे युवक को सकुशल बाहर निकाला गया।
जिसे तात्कालिक प्राथमिक उपचार हेतु थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा अपने सरकारी वाहन से बृजलाल अस्पताल काठगोदाम हल्द्वानी पहुंचाया गया जहाँ उसकी स्थिति सामान्य है।

गोताखोर मनोज बहुखंडी द्वारा पूर्व में भी गौला नदी में डूब रहे कई लोगों की जान बचाई गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें