नैनीताल: पहाड़ वासियों की व्यथा कोई सुनने को तैयार नहीं:कुलौरा
जन संगठनों की संयुक्त बैठक में भावी आंदोलन की बनी रणनीति
नैनीताल । उत्तराखंड ग्वाल सेवा संगठन एवं उत्तराखंड सम्मान संघ व जनमैत्री संगठन की एक संयुक्त बैठक ग्वाल सेवा संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में संगठन विस्तार व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के 20 वर्ष बाद भी पहाड़ों में सड़कों का अभाव है। महंगाई आसमान को छू रही है पेट्रोल,डीजल, घरेलू गैस, बिजली, पानी के दाम आसमान छू रहे हैं तथा आज भी पहाड़ के लोग छोटी-छोटी जरूरतों और स्कूलों में अध्यापकों की कमी के कारण अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु पहाड़ वासियों की व्यथा को कोई सुनने को तैयार नहीं है । जिसमें बेरीनाग पिथौरागढ़ में पव्वाधार संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर अनशन आदि किया जा रहा है परंतु सरकार उनकी बातों को अनसुना कर रही है जो वहां के स्थानीय निवासियों की मांगे हैं उनको सरकार को तत्काल पूरी करनी चाहिए वहां के हजारों स्थानीय निवासी आज भी रोड की मांग को लेकर और विज्ञान वर्ग के लिए लगातार मांग कर रहे हैं परंतु दुर्भाग्य है कि कोई भी सरकार का नुमाइंदा या प्रशासनिक अधिकारी उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रहे हैं ।
वक्ताओं ने कहा यदि ऐसा ही चलता रहा उत्तराखंड ग्वाल सेवा संगठन और सम्मान संघ पव्वाधार संघर्ष समिति को पूर्ण समर्थन देते हुए आंदोलन में सहयोग करेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।
सभी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि ऐसे में यदि प्रदेश से पलायन नहीं होगा तो और क्या होगा सभी संगठनों द्वारा एक भावी रणनीति तैयार कर प्रदेश में व्यापक आंदोलन करने पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर उत्तराखंड सम्मान संघ के संयोजक हेमंत कुमार सिंह बोरा व जनमैत्री संगठन के संस्थापक बच्चीसिंह बिष्ट तथा ग्वाल सेवा संगठन के महेंद्र सिंह जीना, आशीष दुमका, दिग्विजय सिंह बिष्ट, चंद्र विजय सिंह, जय प्रकाश भट्ट, संजय त्यागी, युवाशक्ति जिलाध्यक्ष करण बोहरा, हरेंद्र पडियार, पंकज तिवारी, योगेश सिंह चौहान, रिंकू जोहार, महेश गलिया, राजेश्वरी नयाल, हेमा देवी, सुशीला देवी, भजन लाल, महेश नयाल, महेश कुमार, मोहन राम, किशन सिंह, दीवान सिंह, हरीश मेवाड़ी, जगमोहन रौतेला, चंद्रशेखर जोशी, गंगा सिंह मेहत सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें