नैनीताल: दूध व दुग्ध उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी, पढ़िए आंचल की नई रेट लिस्ट
खरीद रेट में भी बढाए एक रुपए
लालकुआं: नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा उत्पादकों को राहत देते हुए नौ अप्रेल से दूध खरीद रेट में एक रुपए प्रति लीटर बढ़ोत्तरी की है। जबकि दूसरी ओर ईधन व पैकिंग सामग्री महंगा होने के कारण आंचल दूध व दुग्ध उत्पादों के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है।

जिसके बाद अब बाजार में आंचल का स्टैंडर्ड दूध 47 रुपए, फुल क्रीम दूध 58 रुपए, टोण्ड दूध 46 रुपए, डबल टोण्ड 44 रुपए व घी में 500 रुपए प्रतिलीटर मिल सकेगा। इसके अलावा अन्य दुग्ध पदार्थो के दामों में भी बढ़ोत्तरी की गई है।
दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि संस्था अपने उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के दूध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। साथ ही संघ से जुड़े 26 हजार उत्पादकों को भी उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिल सके इसका भी पूरा प्रयास किया जाता है। उन्होने उत्पादकों व उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
इस नई प्रणाली में विक्रेताओं के लिये भी कुछ सोचा गया है क्या. sir