नैनीताल: डीएम सविन बंसल की सराहनीय पहल- कोई भी बेटी ना रहे शिक्षा से वंचित, मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित। बिटिया की पढ़ाई-परीक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित समस्या के लिए कर सकते हैं बेहिचक संपर्क

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद की मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित
हल्द्वानी – 31 जनवरी 2020 । बेटियों को शैक्षिक, शारीरिक, मानसिक भावनात्मक रूप से सक्षम बनाने का बीडा जिलाधिकारी सविन बंसल ने उठाया है।
जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में बाल विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी पढाओे के तहत एक भव्य कार्यक्रम में जनपद की मेघावी छात्राओं को नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित बालिकाओं का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवायें भी वितरित की गई।

जिलाधिकारी श्री बंसल ने बालिकाओ के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम मे मौजूद विभिन्न विद्यालयों की लगभग 700 बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि बालिकाओं को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर आगे बढना होगा। उन्होने कहा आगे बढने के लिए आत्मविश्वास अति आवश्यक है। शिक्षा के साथ ही अन्य क्रियाकलाप भी अति आवश्यक है, हमारी बच्चियां अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छे नम्बरों से पास हो रही है साथ ही अन्य क्रियाकलापों मे भी आगे हैं यह खुशी की बात है। उन्होने कहा समाज के विभिन्न वर्गों में बेटियों के संबंध में सोच में भी सकारात्मक बदलाव हुआ है, आज सभी परिवार बेटियों को भी बेटों के समान ही जीवन में आगे बढने के समान अवसर प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बेटियों के प्रति समाज में व्याप्त गलत अवधारणा व सोच में बदलाव आ रहा है। माता-पिता अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा एवं उचित मार्गदर्शन दे रहे है, हमें ऐसे माता-पिता से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने बालिकाओ से अपील की कि वे जीवन में जो भी मुकाम हासिल करना चाहती हैं उसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता हैं, तथा कडी मेहनत एंव परिश्रम से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता हैं। उन्होने कहा विद्यार्थी स्कूल लाइबे्ररी के साथ ही विषय व कैरियर से सम्बन्धित इन्टरनैट पर उपलब्ध विषय वस्तु का भी लाभ उठायेे।

श्री बंसल ने कहा पढाई, परीक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या अगर बेटियों को आती है वे बेहिचक होकर सम्पर्क कर सकते है।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए समर्पित एवं विशेष विजन के साथ काम करने वाले जिलाधिकारी श्री बंसल ने विकासखण्ड धारी के ग्राम सरना की तोक खरंखा पदमपुरी में रहने वाली गरीब किसान की बेटी सोनी की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा को पूरा किया।
गौरतलब है कि सोनी के पिता एक गरीब किसान हैं, जिनकी चार संताने हैं जिनमें से एक सोनी भी है। सोनी ने राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज धारी से इण्टरमीडिए की परीक्षा 65 फीसदी अंक हासिल कर उत्तीर्ण की। परिवार की आर्थिक ठीक न होने के कारण उसके माता-पिता आगे की शिक्षा दिलाने में असमर्थ थे। श्री बंसल ने सोनी की पढाई की इच्छा को पूरा करने के लिए पाल नर्सिंग कालेज हल्द्वानी में जीएनएम कोर्स में दाखिला करवाया। कार्यक्रम में सोनी ने बच्चों को सम्बोधित किया व अपनी घर की कहानी बच्चों को बताते हुये जीएनएम नर्सिंग कालेज मे दाखिला दिलाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल का आभार भी व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बालिकाओं को तुलिका जोशी द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन, रेनु यादव ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, व्योमा जैन ने महिला कल्याण एवं पोस्को एक्ट, डा. रश्मि पंत ने स्वास्थ्य तथा विभागाध्यक्ष होमसाइंस प्रो0 लता पाण्डे ने किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण पर विस्तृत जानकारियां दी। उन्होने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता के साथ ही कार्बोहाइडेट, प्रोटीन, वसा, मिनरल युक्त संतुलित भोजन आवश्यक हैै। वृहद स्वास्थ्य शिविर मेे उपस्थित सभी बालिकाओं का स्वास्थ टीम द्वारा जनरल चैकअप करते हुये उनका हिमोग्लोविन, ब्लैड शुगर, बीपी, बीएमआई जाचों के साथ ही दवायें वितरित की, 20 बालिकाओं को बेस चिकित्सालय उपचार हेतु रैफर किया गया।
कार्यक्रम में गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं मेेें इन्टरमीडिएट मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली एमपी इन्टर कालेज रामनगर की भाषा पाठक व हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली तनिशा छिमवाल को 10-10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा दिया गया।
मेघावी छात्रा दिव्या जोशी, नित्या पाण्डे, कविता आर्या, मानसी बिष्ट, कविता पंत, गुंजन, दीपिका शर्मा, हरप्रीत कौर, मनीषा महरा, आकांक्षा, योगिता नेगी, नुसरत अंसारी, खुशी छिमवाल,अदिबा,गरिमा गुप्ता,प्रिंयका आदि को 5-5 हजार रूपये का नगद पुरस्कार श्री बंसल व अन्य अधिकारियों द्वारा दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम गीतांजली, द्वितीय हर्षिता तृतीय कांजल कश्यप, इरम अंसारी, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम बबिता लोहनी, द्वितीय तानियां, तृतीय जया पंत, भाषण प्रतिायोगिता में प्रथम गीता बिष्ट, द्वितीय रीना पाल, तृतीय तनुजा एवं नुक्कड नाटक में जीजीआईसी हल्द्वानी प्रथम, खालसा द्वितीय एवं रा.उ.मा.वि. राजपुरा को पुरस्कृत किया गया।

जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर भाषण मे प्रथम आयी खालसा की गीता बिष्ट को 1100 रूपये व नुक्कड नाटक मे प्रथम आयी जीजीआईसी हल्द्वानी की टीम को 1100 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। दुरस्थ क्षेत्र के कस्तुरबा गांधी विद्यालय खनस्यू की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर बेहतरीन नाटक प्रस्तुत करने पर 2100 रूपये का नगद पुरस्कार जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, जिला कार्यक्र्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा सहित स्कूली बालिकायें एवं शिक्षक मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें