नैनीताल: ज्योलीकोट में दर्दनाक हादसा ,एक की मौत- तीन घायल
ट्रक एवं स्कूल वैन की भिड़ंत में वैन चालक की दर्दनाक मौत , दो छात्राओं एवं एक महिला समेत तीन घायल
नैनीताल। राज्य के पर्वतीय भागों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, इसी बीच यहां नैनीताल के ज्योलीकोट से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है
नैनीताल के ज्योलीकोट में सड़क हादसा ,ट्रक की टक्कर से स्कूल वैन चालक की दर्दनाक मौत, वैन में सवार दो छात्राएं एवं एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल। घायलों को उपचार के लिए कराया गया है हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर को नैंसी कान्वेंट स्कूल वैन चलाने वाले बेलुआ खान निवासी 23 वर्षीय सूरज आर्य स्कूल वैन से नैनीताल की ओर जा रहे थे तो इस बीच सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई ।
ज्योलीकोट के भल्यूटी बाजार में हुए वाहनों की भिड़ंत के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग व पुलिस ने घायलों को हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया जहां वाहन चालक सूरज आर्य को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि इस हादसे में घायल महिला और बच्चों का उपचार चल रहा है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से दूसरे वाहन के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें