नैनीताल- जिले में हो रहे विकास कार्यो पर प्रभारी सचिव ने किया संतोष व्यक्त ,DM के प्रयासों की सराहना , बोले वेलडन सविन।
भीमताल/नैनीताल-03 दिसम्बर। जनपद मे शासकीय सहायता प्राप्त विभिन्न योजनाओं एवं संचालित हो रहे विकास कार्यो एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल विकास कार्यो का जनपद के प्रभारी एवं समाज कल्याण सचिव एल फैनई ने गुरूवार को विकास खण्ड भीमताल तथा कोटाबाग में क्षेत्र भ्रमण कर विकास कार्यो का मौका मुआयना किया। श्री फैनई द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने बेहतर विकास कार्यो के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल तथा मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी की तारीफ की। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री फैनई ने जिलाधिकारी श्री बंसल के प्रयासो से संयुक्त चिकित्सालय पदमपुरी में 7 लाख की लागत से स्थापित पैथोलाॅजी लैब का वैदिक मंत्रोें के बीच रिबन काटकर शुभारम्भ किया। दुर्गम पहाडी इलाके में सरकारी चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं और आधुनिकतम पैथौलाॅजी लैब को देखकर श्री फैनई काफी खुश नजर आये और उन्होने कहा वैलडन सविन। वाकई मे जिलाधिकारी श्री बंसल का हर कदम एवं कार्य प्रशंसनीय होता है।

भ्रमण के दौरान श्री फैनई द्वारा विकास भवन परिसर में जिलाधिकारी की देखरेख में स्थापित हिलांस किचन का भी श्री फैनई द्वारा निरीक्षण किया। इस कैन्टीन का संचालन गीतांजलि स्वयं सहायता समूह भूमियाधार द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान श्री फैनई द्वारा समूह की महिलाओं से दोतरफा संवाद कायम करते हये उनसे हो रही आमदमी तथा अन्य विषयो पर चर्चा की। कैन्टीन मे श्री फैनई को परम्परागत कुमाऊनी व्यंजन भी परोसे गये जिनका उन्होने आनन्द लिया और इस प्रकार की कैन्टीन की तारीफ भी की और कहा कि इस प्रकार कार्यो से निश्चय ही महिलाओ का आर्थिक विकास होगा तथा महिलायें स्वावलम्बी भी बनेंगी। मुख्य विकास अधिकारी श्री भण्डारी ने बताया कि इस प्रकार की कैन्टीन कलैक्टेट परिसर नैनीताल, बीडी पाण्डे हास्पिटल, तहसील हल्द्वानी मे महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है। जनपद के अन्य स्थानों पर भी महिलाओं ककी आजीविका बढाने हेतु इस प्रकार की कैन्टीन खोले जाने की कार्ययोजना है।

उन्होने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 12 पर्यटक स्थलों पर हिलांस वुडन आउटलैट तैयार कर लिये गये हैं जिन्हे महिलाओ को आवंटित किया जायेगा। इन आउटलैट मे स्वयं सहायता समूह की महिलायें अपने उत्पाद जैसे दालें,अचार,मसाले, मुरब्बा,बडिया,हर्बल उत्पाद रिंगाल, रामबांस से हस्तनिर्मित टोकरियां, बैग,ऐपण व अन्य ग्रामीण उत्पादों की बिक्री कर सकेंगी।
सचिव श्री फैनई द्वारा मैसर्स काॅम्बी आग्रेनो कैम्प प्रा0लि0 भीमताल में हिल पालिसी एवं एमएसएमई नीति के अन्तर्गत सफल उद्यमी के यहां भी निरीक्षण किया, उद्योग विभाग के मार्गदर्शन मे संचालित इस कार्य से सचिव संतुष्ट दिखे। उन्होने पर्यटन विकास विभाग में पंजीकृत चांफी मे मनमोहन के बाखली नामक होमस्टे का भी निरीक्षण किया। उन्होने होमस्टे स्वामी मनमोहन से संवाद कायम कर जानकारी ली। श्री मनमोहन ने बताया कि होमस्टे सरकार की एक लाभकारी योजना है,इस योजना से उनकी आय मे वृद्वि हुई है वही ग्रामीण क्षेत्रो मे पर्यटकों की आमद भी बढी है। श्री फैनई द्वारा पदमपुरी में उद्यान विभाग द्वारा सहायतित काश्तकार श्री दिनेश बिष्ट जो 20 नाली में आडू, खुमानी के साथ ही सब्जी गोभी, आलू तथा फूल की खेती करते हैं का भी निरीक्षण किया।

गुरूवार की देर सांय प्रभारी सचिव श्री फैनई ने विकास खण्ड कोटाबाग में विकास महिला कलस्टर लेबर फैडरेशन ग्रोथ सेन्टर बैलपडाव में महिलाओं द्वारा बनाई जा रही एलईडी,रंगीन बल्बों की झालर (एलईडी) कार्य का भी निरीक्षण किया। महिलाओ के इस हुनर की उन्होने जमकर तारीफ की और कहा कि यह पहला स्वयं सहायता समूह होगा जो इस तकनीकी कार्य को कुशलता पूर्वक कर रहा है। उन्होने महिलाओ ंसे वार्ता भी की, महिलाओं ने बताया कि इस बार दीपावली पर उनके द्वारा बनाई गई झालरो तथा एलईडी बल्बों ने लोगो के घरों को रोशन किया। इस बार उनके द्वारा निर्मित झालरों एवं बल्बों की बिक्री हुई और नये आर्डर सप्लाई के लिए मिले है।

निरीक्षण दौरान जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, एपीडी संगीता आर्य, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, एमओआईसी डा0 हिमांशु काण्डपाल, डा0 जयमाला, डा0 दीपक शर्मा के अलावा चिकित्सा स्टाफ मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें