नैनीताल- जिले में सुरक्षा जवानों के लिए भर्ती मेला 17 दिसंबर से
नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि समस्त विकास खण्डों में एसएसीआई सिक्योरिटी (एस0आई0इण्डिया लिमि0) देहरादून द्वारा सुरक्षा जवानों की भर्ती मेलों का आयोजन विकास खण्ड स्तर पर किया जा रहा है।
न्यूनतम योग्यता दसवीं पास इच्छुक बेरोजगार जिनकी आयु सीमा 21 से 37 वर्ष उचाई न्यूनतम 168 सेंटीमीटर और वजन न्यूनतम 56 किलो हो वह कोरोनावायरस कोविड-19 के मानकों के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भर्ती शिविरों में प्रतिभाग करेंगे।
विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलों का विवरण इस प्रकार है।
17 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खंड विकास कार्यालय भीमताल , 18 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खंड विकास कार्यालय रामनगर , 19 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खंड विकास कार्यालय कोटाबाग , 20 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खंड विकास कार्यालय बेतालघाट , 21 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खंड विकास कार्यालय रामगढ़ , 22 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खंड विकास कार्यालय ओखलकांडा , 23 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खंड विकास कार्यालय धारी , 24 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खंड विकास कार्यालय हल्द्वानी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें