नैनीताल जिले में आगमन के लिए पर्यटकों को इन नियमों का करना होगा पालन
हल्द्वानी 14 जुलाई 2020 ।शासन के निर्देशो में क्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने निर्देश जारी किये कि यदि पर्यटकों द्वारा जनपद में आगमन के 72 घटें के भीतर आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित प्रयोगशाला से आरटी-पीसीआर की जांच कराई गई है तथा उनके पास जांच में कोविड -19 संक्रमण मुक्त होने की रिर्पोट है तो उसे क्वारंटाईन नही किया जायेगा तथा अपने गतव्य तक जाने दिया जायेगा।
श्री बंसल ने कहा कि यदि पर्यटक न्यूनतम 07 (सात) दिन की अवधि के लिए जनपद में आते है तो किसी होटल में 07 दिन का आरक्षण का प्रमाण देता है तो उन्हे क्वारंटीन नही किया जायेगा।
उन्होंने पर्यटको का जनपद की सीमा पर जांच चौकियां में स्मार्ट सिटी वैब पोर्टल पर पंजीयन तथा कोविड जांच रिपोर्ट (नगेटिव) अथवा न्यूनतम 07 दिन का होटल में आरक्षण का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिये, जांच के उपरान्त ही जनपद में पर्यटकों को प्रवेश करने दिया जाये।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें