नैनीताल: जिला बार संघ के अध्यक्ष शाह हुए कोरोना पॉजिटिव
दो अन्य भी कोरोना जांच में आये पॉजिटिव।
नैनीताल। जिला बार संघ के अध्य्क्ष नीरज शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में बी डी पांडेय अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा कैम्प लगा न्यायिक अधिकारियों अधिवक्ताओं सहित स्टाफ के कोरोना सैंपल लिये गये थे शनिवार शाम कोरोना जांच की रिपोर्ट आयी जिसमे कुल लिये गये 94 सैंपल में से तीन पॉजिटिव आये।
जिला बार अधिवक्ता संघ के अध्य्क्ष नीरज शाह ने स्वयं जानकारी सांझा करते हुए अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि करने के साथ हीे अन्य सभी अधिवक्ताओं सहित संपर्क में आये अन्य लोगो से अपनी जांच करवाने के लिये कहा है ।वही अध्य्क्ष की रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर बार संघ सहित सभी अधिवक्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करी है।
बता दें कि शुक्रवार को ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नज़र बनाये हुए है।
यह भी पढ़ें–
वरिष्ठ भाजपा नेता बच्ची सिंह रावत एम्स में भर्ती
ऋषिकेश। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत की तबियत बिगड़ने पर उन्हें उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।
शनिवार अपराह्न में पूर्व मंत्री बच्ची सिंह रावत जी को हेली एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया। उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया है जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा की गई शुरुआती जांच में पाया गया कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बच्ची सिंह रावत जी को सांस लेने में तकलीफ और उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत है। उन्होंने बताया कि विभिन्न परीक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें उचित उपचार हेतु शीघ्र ही आईपीडी में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें