नैनीताल:-जन्माष्टमी पर अनूठी पहल , काठगोदाम से गुनियालेख तक रौंपे गिलोय
नैनीताल:-यूं तो हर कोई आज जन्माष्टमी त्योहार बना रहा है ,किंतु पर्यावरण प्रेमी निकेश शर्मा ने अपने मित्र विक्रम बेलवाल के साथ मिलकर जन्माष्टमी को नए अंदाज में मनाने के उद्देश्य से काठगोदाम क्षेत्र से गुनियालेख तक पौधारोपण करने का मन बनाया। उनके द्वारा हलद्वानी से लेकर गुनियालेख तक विभिन्न क्षेत्रों में गिलोय की छोटी छोटी कटिंग लगाई। पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा समय-समय पर विभिन्न अभियान चलाए जाते रहे हैं , जिसमें उनके द्वारा गौरीशंकर काण्डपाल के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गिलोय को विगत महीनों से लगा रहे हैं ।
अब तक उनके द्वारा 40 से अधिक स्थानों पर गिलोय की छोटी-छोटी कटिंग लगाई जा चुकी है जो अब लंबी बेल का रूप धारण कर चुकी हैं।
आज के अभियान में उनके द्वारा हल्द्वानी से प्रारंभ करते हुए भीमताल, चांफी , गुनियालेख आदि क्षेत्रों में गिलोय को लगाया
इसके माध्यम से वे लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाले औषधीय गुण युक्त गिलोय को लगाने का संदेश भी दे रहे हैं आज के कार्यक्रम में उनके साथ गुनियालेख क्षेत्र के अन्य बच्चों ने भी हिस्सा लिया जिनमें मयंक कुमार, पंकज कुमार,सूरज भट्ट, प्रदीप कुमार, योगेश चन्द्र,सुमित भट्ट भी शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें