नैनीताल-गुनियालेख का उभरता हुआ कलाकार
“मंजिलें उन्ही को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।”
उपयुक्त पंक्तियां नवोदित कलाकार अमित कुमार पर सटीक बैठती हैं।
नैनीताल- गुनियालेख , धारी क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार के द्वारा अपनी नई एल्बम ‘मेरी प्यारी मधुली’ में बतौर अभिनेता अपनी एक्टिंग की प्रस्तुति दी है।
अमित कुमार के द्वारा इससे पूर्व भी तीन गानों में अपनी सहायक कलाकार के रूप में अभिनय किया है।
मेरी प्यारी मधुली एल्बम के लिए अमित कुमार एवं कनिका के द्वारा अभिनय किया है। इस एल्बम को नयाल सीरीज के माध्यम से यूट्यूब चैनल में अपलोड किया गया है।
निर्देशक शंकर कोहली के द्वारा बताया गया कि, मेरी प्यारी मधुली गीत को नरेश बोरा फौजी ने गाया है । संगीत वीरेंद्र नेगी, सिनेमैटोग्राफी योगेश कुमार, मैनेजमेंट चंदन चन्तोलिया के द्वारा किया गया है । गाने की शूटिंग गुनियालेख और बूँगा क्षेत्र में हुई है।

राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी नैनीताल के प्रधानाचार्य गौरी शंकर काण्डपाल तथा जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे सागर के द्वारा अमित कुमार की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें