नैनीताल: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट
भीमताल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। कोविड नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। थानाध्यक्ष भीमताल रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चैकिंग अभियान चलाया जिसके तहत 83 पुलिस एक्ट के तहत कई लोगोें का चालान किया। वहीं एक होटल में बिना आईडी प्रूफ के सैलानी को कमरा देने पर रिजाॅर्ट स्वामी पर पांच हजार रूपए का जुर्माना ठोका।
इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने, बिना मास्क पहन कर घूमने पर भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क पहन कर घर से निकलने की अपील की है। साथ ही सख्त चेतावनी भी दी है कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
भीमताल। पुलिस ने बिड़ला कालेज के छात्रों को नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही कोरोना काल में कोविड नियमों का पालन करने की जानकारी दी। एसओ भीमताल रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिड़ला कालेज पहुंच कर समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को लेकर
छात्रा-छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि नशा समाज के लिए काफी घातक हैं और इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने का आहवान किया। साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करने, बाल अपराध और कोविड नियमों की जानकारी भी दी। एसओ ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करने पर जोर दिया। इसके बाद पुलिस, नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर का भ्रमण कर लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की। वहीं टीम ने ओशो आश्रम में रह रहे लोगों को क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें