नैनीताल-जिला प्रशासन की इस नई पहल से पोषण अभियान बना जन आंदोलन
भीमताल/नैनीताल 19 सितम्बर 2020- सितम्बर माह पोषण माह के रुप में मनाया जा रहा है, इस माह में पोषण अभियान को एक जन आंदोलन बनाने के प्रयास में गांव गांव में पोषण की गतिविधियां कराई जाती हैं कोविड-19 संमक्रण के महामारी चलते इस बार पोषण माह में जिलाधिकारी सविन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा एक नवाचार प्रयास किया गया, जिसमें डिजिटल माध्यमों से जन जन तक पोषण का सन्देश पहुंचाया गया पोषण की इस डिजिटल सीरीज का नाम पोषण वेबिनार सीरीज रखा गया, बाल विकास विभाग द्वारा ये आयोजित की गई ।
इस माह में कुल तीन पोषण वेबिनार फेसबुक लाइव के जरिये कराये जा चुके हैं जिसमें जनपद की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकार्तियाँ, किशोरियां, शिक्षक इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पहला वेबिनार डॉक्टर लता पांडे के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य एवं पोषण पर 5 तारीख को रखा गया 12 सितम्बर वेबिनार डॉक्टर अनंता ढुलघरिया के संग मेंस्ट्रुएशन हेल्थ एवं हाइजीन मैनेजमेंट पर रखा गया, ये जनपद की अनेक किशोरियों द्वारा अटेंड किया गया, हाल ही में हुआ 18 सितम्बर को तीसरा वेबिनार महिलाओं में अनीमिया की रोकथाम पर किया गया, जो की प्रोफेसर लता पांडे द्वारा लिया गया, इसमें स्पेशल परफॉरमेंस मशहूर उत्तराखंड गायिका माया उपाध्याय द्वारा दिया गया। उन्होंने कुछ पोषण पर कुअमोनी में बातचीत भी की एवं गीत भी बना के सुनाये सभी कार्यक्रमों का संचालन स्वस्थ भारत प्रेरक तूलिका द्वारा किया गया, जनपद में आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम पोषण की विभिन्न थीम पर करवाये जायेंगे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें