नैनीताल- आवारा कुत्तों के आतंक से आक्रोशित ग्वालसेवा कार्यकर्ता , विरोध प्रदर्शन
नैनीताल। आज उत्तराखंड ग्वालसेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर शहर में कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नैनीताल नगर में विगत कई वर्षों से कुत्तों का आतंक बना हुआ है पूरे शहर में हर जगह कुत्तों का झुंड लगा रहता है और घरों से बाहर बच्चों का निकलना दूभर हो गया है बच्चे खेलने नहीं जा सकते कुत्ते उनके पीछे पड़ जाते हैं कुत्तों के काटने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है यहां तक कि उत्तराखंड हाई कोर्ट नैनीताल के डिप्टी एडवोकेट जनरल को माल रोड में कुत्तों ने काट लिया था नगर वासियों का बाजार में और घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो चुका है यहां तक की यदि बच्चे स्कूल जाते हैं तो कुत्तों की चपेट में आ जाते हैं कुत्तों से शहर वासियों को बचाने के लिए कड़े निर्णय की आवश्यकता है शहर में नगरपालिका जमीन पर लोहे की जाली से जगह-जगह, छोटे-छोटे बाड़े बनाए जा सकते हैं जहां कुत्तों को रखा जा सकता है।
इस दौरान कार्यकर्ता नगर पालिका परिषद कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए गए परंतु कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था और नहीं नगर पालिका के अध्यक्ष । इसके बाद ग्वाल सेवा कार्यकर्ताओं में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा समस्या का अति शीघ्र निराकरण ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान ग्वाल सेवा के नगर अध्यक्ष राजीव साह, महामंत्री धर्मा चंदेल, जिला महामंत्री रमन कुमार, जिला उपाध्यक्ष विक्रम रावत, कृष्ण कुमार, पवन व्यास, शिवकुमार, डीगर कुमार, फईम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें