नैनीताल:-आयुषी तिवारी बनी सिंगिंग स्टार
सिंगिंग स्टार(पंखुड़ियाँ)-2020 की विजेता बनी आयुषी तिवारी, जबकि दिल्ली की दीया गुप्ता ने दूसरा व हल्द्वानी के भावेश पांडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हल्दूचौड़।(नैनीताल):-पंखुड़ियां सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित सिंगिंग स्टार(पंखुड़ियां) ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन की 3 चरणों में प्रतियोगिता हुई, इस दौरान 50 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश व दिल्ली के प्रतिभागियों ने भी प्रतिभाग किया।
जिसमे प्रथम स्थान-आयुषी तिवारी ने, दूसरा स्थान-दिया गुप्ता व तीसरा स्थान-भावेश पांडे ने प्राप्त किया ।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने कहा कि कोरोना जैसी वैष्विक बीमारी के चलते घर बैठे-बैठे यह प्रतियोगिता ऑनलाइन कराई गयी, जोकि एक महीने तक चली, जिसमे 13 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया की अब डांस की प्रतियोगिता लिटिल चैम्प्स(पंखुड़ियाँ) के ऑडिशन चल रहे है, जिसकी अंतिम तिथि 5 अगस्त तक है।
कार्यक्रम के निर्णायक-दिल्ली के एआर म्यूजिक प्रोडक्शन के म्यूजिक डायरेक्टर व सिंगर रोहित भंडारी, उत्तराखंडी प्रिंस सिंगर पवन सिंह कार्की व हल्द्वानी के सूफी सिंगर पंकज नेगी थे।
जबकि कार्यक्रम के समन्वयक संस्था-उपाध्यक्षा-दीप्ति जोशी, संस्था सचिव- सुमित बिष्ट व सदस्य पारस कांडपाल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें