नैनीताल- आतंक का पर्याय बना आदमखोर , एक और महिला को बनाया निवाला
ओखलकांड़ा के देहना में गुलदार ने महिला को मार डाला
एक हफ्ते में विकास खंड में तीन लोग हुए गुलदार के शिकार
(तेज सिंह) नैनीताल। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का आतंक व्याप्त है। नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक में आदमखोर घोषित गुलदार ने पिछले 1 हफ्ते के भीतर दो बच्चियों को निवाला बनाए जाने के साथ ही आज फिर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। एक के बाद एक लगातार तीन दुखद घटनाओं ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है.
यही नहीं एक के बाद एक लोगों पर जानलेवा हमले की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं। पहले 7वीं की छात्रा नेहा फिर उसके बाद 12वीं की छात्रा को निवाला बनाने के बाद अब तीसरी घटना को अंजाम देते हुए एक घास काट रही महिला को मौत के घाट उतार दिया है इस घटना से लोगों में बेहद आक्रोश व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहना ग्राम सभा की खीमुली देवी पत्नी हरीश सिंह उम्र 45 वर्ष अपने आंगन के पास ही खेत में घास काट रही थी, तभी घात लगाकर बैठे आदमखोर गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया। महिला की चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने हो-हल्ला मचाया और गुलदार का पीछा करने के बाद गुलजार महिला को जंगल में छोड़ कर चला गया घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो एक के बाद एक 5 दिन में तीन घटनाओं की खबर सुनने के बाद लोगों में वन विभाग की कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्याप्त है।
क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैडा ने भी वन विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि जल्द आदमखोर को मारने के लिए शिकारियों को नहीं भेजा गया तो आंदोलन किया जाएगा।
बताते चलें कि इससे पूर्व आदमखोर गुलदार ने तुषाराड़ गांव की नेहा कुकना गांव के बजवाल टोक की 12वीं की छात्रा चंपा को अपना निवाला बनाया और जिसके बाद आज 45 वर्षीय खिमूली देवी की मौत की खबर से पूरे गांव में सदमे का माहौल है और दहशत में लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें