नैनीताल:राईका गुनियालेख में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
नैनीताल। राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख, धारी, नैनीताल में प्रधानाचार्य गौरीशंकर कांडपाल के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों कार्मिक एवं बच्चों के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यालय के शिक्षक साथियों एवं बच्चों के द्वारा होली के गीत प्रस्तुत किए गए तथा एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य कहते हैं कि, विद्यालय में होली मिलन कार्यक्रम की संस्कृतिक शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम क्लास मॉनिटर को टीका लगाकर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की तत्पश्चात समस्त शिक्षकों को होली का टीका लगाया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत स्वयं गौरीशंकर काण्डपाल के द्वारा की गई, जिसके अंतर्गत उनके द्वारा हुड़के की थाप पर गणपति वंदन की होली सिद्धि को दाता विघ्न विनाशन गाया गया। तत्पश्चात विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी हरीश चंद्र पांडे तथा शिक्षक अमर सिंह बिष्ट के द्वारा बच्चों के साथ मिलकर होली के विभिन्न गीत गाए गए,जिनमें शिव के मन माही बसे काशी, जल कैसे भरूं जमुना गहरी,खोल दे माता खोल भवानी धार में केवाड़ा आदि गीत गाए गए।
इससे पहले विद्यालय के इको क्लब से जुड़े बच्चों के द्वारा होली से संबंधित पोस्टर, स्लोगन, लेख भी प्रस्तुत किए गए, जिनकी सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग एवं रचनाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक , कार्मिक उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें