नैनीताल-एसएसपी ने 34 उपनिरीक्षकों के किए तबादले
नैनीताल:-आज दिनांक 17-8-2020 को सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा निम्नलिखित उप निरीक्षक ना0.पु0 के 03 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए।
1- म0उ0नि0 गुरविन्दर कौर थाना हल्द्वानी से थाना मुखानी
2- उ0नि0 श्री रमेश चन्द्र पंत चौकी टीपी नगर से थाना बनभूलपुरा
3- उ0नि0 श्री मंगल सिंह नेगी थाना बनभूलपुरा से थाना हल्द्वानी
4- उ0नि0 श्री धरम सिंह थाना बनभूलपुरा से थाना मुखानी
5- उ0नि0 श्री मनोज कुमार यादव थाना बनभूलपुरा चौकी बैलपड़ाव
6- उ0नि0 श्री महेन्द्रराज सिंह थाना मुखानी से थाना कालाढूंगी
7- उ0नि0 श्री मनोज पाण्डे थाना मुखानी से थाना बनभूलपुरा
8- उ0नि0 श्री दीवान सिंह थाना काठगोदाम से थाना बनभूलपुरा
9- उ0नि0 श्री गगनदीप सिंह थाना रामनगर से थाना कालाढूंगी
10- उ0नि0 श्री विकास रावत थाना रामनगर से थाना लालकुंआ
11- म0उ0नि0 सिमरन थाना रामनगर से थाना चोरगलिया
12- म0उ0नि0 रजनी आर्या थाना कालाढूंगी से थाना हल्द्वानी
13- उ0नि0 श्री संजीत कुमार राठोर व0पु0अ0 कार्यालय हल्द्वानी से थाना मुखानी
14- उ0नि0 श्री संजय बृजवाल थाना लालकुंआ से प्रभारी देख-रेख चौकी बिन्दुखत्ता
15- उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह नेगी प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से थाना रामनगर
16- म0उ0नि0 भावना बिष्ट प्रभारी चौकी मंगोली थाना तल्लीताल
17- उ0नि0 श्री जोगा सिंह थाना भीमताल से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट
18- उ0नि0 श्री दिलीप कुमार प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम
19- उ0नि0वि0 श्री दान सिंह मेहता प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम से थाना हल्द्वानी
20- उ0नि0 श्री विजयपाल सिंह व0पु0अ0 कार्यालय हल्द्वानी से थाना भीमताल
21- म0उ0नि0 प्रीति थाना चोरगलिया प्रभारी देखरेख चौकी खताड़ी रामनगर
22- उ0नि0 जगवीर सिंह प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ से प्रभारी चौकी मालधन
23- उ0नि0 श्री अजेन्द्र प्रसाद प्रभारी चौकी मालधन से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़
24- उ0नि0वि0 त्रिभुवन सिंह चौकी हीरानगर से थाना मुखानी
25- उ0नि0 श्री राजवीर सिंह नेगी थाना मुखानी से प्रभारी चौकी हीरानगर
26- उ0नि0 श्री भूपाल राम पौरी थाना कालाढूंगी से प्रभारी चौकी बेलपड़ाव
27- उ0नि0 श्री मनोज कुमार चौकी बेलपड़ाव से प्रभारी चौकी रामगढ़
28- उ0नि0 श्री हरीश पुरी प्रभारी चौकी रामगढ़ से थाना तल्लीताल
29- उ0नि0 नरेन्द्र कुमार थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली
30- उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी बेलपड़ाव से थाना रामनगर
31- म0उ0नि0 सोनू बाफिला थाना तल्लीताल से थाना मल्लीताल
32- म0उ0नि0 मेहनाज थाना तल्लीताल से थाना कालाढूंगी
33- उ0नि0 श्री शंकर नयाल विवेचना सैल से थाना भीमताल
34- उ0नि0 श्री मनोज कुमार पुलिस लाइन से थाना लालकुंआ
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें