नियमित सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें , कुमाऊं कमिश्नर ने की पिटकुल व विद्युत वितरण विभाग के कार्यों की समीक्षा
हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय में पिटकुल व विद्युत वितरण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त राजीव रौतेला ने कहा कि हम सर्विस प्रोवाइडर है इसलिए बेहतर सुविधायें देना हमारा काम है। इसलिए सभी अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें व अपने उपभोक्ताओं से नियमित फीडबैक अवश्य लें।
उन्होनेे कहा कि विद्युत आज की बेसिक मांग है, जिससे आवश्यक सेवायेें जैसे चिकित्सालय, पर्यटन उद्योग, शिक्षा, व्यापार आदि अत्यधिक प्रभावित होते है, इसलिए नियमित सुचारू विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
उन्होने पिटकुल को उधमसिह नगर के जाफरपुर में 2013 मे 26.17 करोड की लागत से स्वीकृत 220/33 केवीए निर्माणाधीन सबस्टेशन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिस पर मुख्य अभियन्ता पिटकुल राजीव गुप्ता ने बताया कि सबस्टेशन हेतु 26.17 करोड के सापेक्ष 18.87 करोड व्यय किया जा चुका है जिसमें सबस्टेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है व लाइन बिछाने के साथ ही आवासीय भवन का कार्य प्रगति पर है। इसी तरह लोहाघाट में 132/33 केवीए सबस्टेशन हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है सबस्टेशन कार्य के टैंडर प्रक्रिया में है। पिथौरागढ बरम में 2015 में 26 करोड की लागत से स्वीकृत 220/133 केवीए सबस्टेशन का कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, लाइन बिछाने का कार्य गतिमान है, आगामी जून तक कार्य पूर्ण कर सबस्टेशन संचालित कर लिया जायेगा।
विद्युत विभाग की समीक्षा दौरान मुख्य अभियन्ता कुमाऊं अतुल गब्र्याल ने बताया कि रामनगर क्षेत्र मे विद्युत व्यवस्था बेहतर करने के लिए कानियां मे सबस्टेशन प्रस्तावित था जिसके लिए भूमि उपलब्ध हो चुकी है। जिस पर आयुक्त ने सबस्टेशन कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा कि रूद्रपुर, किच्छा व हल्द्वानी क्षेत्र मे विद्युत व्यवस्था और बेहतर करने हेतु किच्छा विद्युत स्टेशन मे अतिरिक्त पडे 40 एमबीए ट्रांन्सफार्मर को किच्छा स्टेशन मे दोनो मुख्य अभियन्ताओं को आपस में विचार विमर्श कर लगवाने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री रौतेला ने कहा कि रामनगर विश्व प्रसिद्व पर्यटन स्थली है रामनगर, ढिकुली, गर्जिया क्षेत्रों में पर्यटकों का वर्षभर आवागमन रहता है। पर्यटकोें को विद्युत से किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए रामनगर से ढिकुली गर्जिया तक इंसुलेटेड का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने नैनीताल के गेठिया सैनिटोरियम में मुख्यमंत्री घोषणा में 33/11 केवी सबस्टेशन स्थापित किया जाना है इस हेतु उन्होने सैनिटोरियम मे सबस्टेशन स्थापना हेतु भूमि का प्रस्ताव महानिदेशक स्वास्थ्य को भेजने के निर्देश दिये ताकि शीघ्र भूमि विद्युत विभाग के नाम हस्तान्तरित की जा सके। हल्द्वानी शहर में विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हीरानगर में 33/11 केवीए का सबस्टेशन प्रस्तावित है जिसके लिए हीरानगर मे वन भूमि चयनित कर ली गई है जिसका प्रस्ताव वन भूमि हस्तांतरण हेतु अपलोड किया गया है। जिस पर आयुक्त ने वनसंरक्षक से दूरभाष पर वार्ता की व भूमि त्वरित गति से स्वीकृत कराने को कहा। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित करते हुये कहा कि उनके जनपदों मे जो भी विद्युत विभाग व अन्य विकास कार्यो में जो भी समस्यायें अथवा वन भूमि हस्तान्तरण के जो भी प्रस्ताव हों उनका त्वरित गति से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, उप निदेशक अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेन्द्र तिवारी, मुख्य अभियन्ता विद्युत एमएल प्रसाद, अधीक्षण अभियन्ता डीके जोशी,अधीक्षण अभियन्ता पिटकुल एनएस टोलिया,एलएम बिष्ट, पीके भाष्कर, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें