धारी/नैनीताल-गोबिन्द चन्द्रा अध्यक्ष व दीपक दुर्गापाल मंत्री पद पर विजई- पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा-धारी के गोबिन्द चन्द्रा बने अध्यक्ष
प्रथम सत्र में–
ब्लाक संसाधन केन्द्र धारी (धानाचूली) के सभागार में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में शिक्षको एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयो में बेहतर शैक्षिक माहौल तैयार करने,शिक्षको की समस्याओ का समाधान करने,विद्यालयों में मानकानुसार शिक्षको की नियुक्ति करने ,शिक्षको को गैर शैक्षाणिक कार्यो से मुक्त रखने समेत समाम मुद्दो पर चर्चा की गयी |
प्रथम सत्र में धारी ब्लाक के उप शिक्षा अधिकारी एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी मौजूद रहे श्री अवस्थी द्वारा शिक्षको का आहवान किया कि वे पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें व उनकी सेवा शर्तो का समाधान उनके द्वारा किया जायेगा तथा प्रत्येक समर्पित शिक्षक को सम्मानित भी किया जायेगा व उनकी हर समस्या का समाधान उनके स्तर से किया जायेगा ।
31 मार्च,2020 को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षको को उप शिक्षा अधिकारी भी चुक्षपति अवस्थी द्वारा सम्मानित भी किया गया ।

द्वितीय सत्र में –
उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा-धारी के त्रैवार्षिक अधिवेशन बी० आर० सी० सभागार धानाचूली में सम्पन्न हुआ संगठन के तीन शीर्ष पदो अध्यक्ष,मंत्री एवं कोषाध्यक्ष पदो हेतु नामांकन की प्रक्रिया करायी गयी जिसमें –
संगठन के जिला महामंत्री डिकर सिंह पडियार के निर्देशो के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारियों द्वारा प्रारम्भ करायी गयी।
अध्यक्ष पद हेतु अनिल कुमार शर्मा एवं गोविन्द्र चन्द्रा
मंत्री पद हेतु इन्द्रजीत पाण्डे एवं दीपक दुर्गपाल एवं
कोषाध्यक्ष पद हेतु रवि शंकर एवं देवकी नन्दन ने अपना-अपना नामांकन कराया, नामांकन पत्रों की जाँच में सभी नामांकन बैध पाये जाने पर प्रत्येक पद हेतु दो-दो प्रत्याशी मैदान में रहे|
ठीक एक बजे से मतदान प्रारम्भ कराया गया ठीक 03 बजे प्रारम्भ हुई मतगणना में अध्यक्ष पद हेतु अनिल शर्मा को 46, गोविन्द चन्द्रा को 62 मत
मंत्री पद हेतु इन्द्रजीत पाण्डे को 40 एवं दीपक दुर्गापाल को 69 मत तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु देवकी नन्दन को को 32 मत एवं रवि शंकर को 75 मत प्राप्त हुए
इस प्रकार गोविन्द चन्द्रा ने 16 मतो से अध्यक्ष पद पर दीपक दुर्गापाल नें 29 मतो से मंत्री पद पर एवं रविशंकर ने 43 मतो से कोषाध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की।
कुल 138 मतदाता सूची में नामों के अनुसार 109 शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
चुनाव अधिकारी के रूप में विजय कुमार गुरुरानी, राकेश जोशी एवं हरीश पाठक रहे।
अन्त में तीनों पदो पर विजयी पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
आज के इस कार्यक्रम में मनोज तिवारी जिलाध्यक्ष, डिकर सिंह पडियार जिलामंत्री के अलावा मदन बर्थवाल,नन्द राम,नारायण सिंह सम्भल,पूरन बिष्ट,महेन्द्र बिट,महेश कपिल,अमित जोशी,विपिन विहारी,मदन मोहन कश्मीरा,सुभाष जुयाल,सरिता गोस्वामी, संजय विष्ट,मनोज कुमार,पूरन प्रकाश,बृज मोहन वर्मा,महेश चन्द्र, जीवन्ती आर्या,लक्ष्मी आर्य, पीताम्बर दत्त शर्मा,कविता पन्त,दीपाली पाण्डे,भगवती रौतेला,केशर जहाँ ,भावना तिवारी,कंचन साह,पल्लवी वर्मा, पुष्पांजलि बोरा,राजेन्द्र बोरा,नरेद्र गहतोड़ी,तारा सम्भल,राजेश कुमार,पुष्पा सुयाल,पूनम,गीता भट्ट,गायत्री बेलवाल निरूपमा शर्मा सहित धारी के शिक्षक /शिक्षिकायें मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें