धारचूला: काली नदी में बहे 5 वर्षीय बालक का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद अंतर्गत सीमांत क्षेत्र धारचूला से दुखद खबर, बुधवार को काली नदी में बहे 5 वर्षीय बालक का नेपाल क्षेत्र में शव बरामद। परिजनों में मचा कोहराम।
बताया जा रहा है गुरुवार को बच्चे का शव नेपाल में एक मछुआरे को मिला। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। इस दुखद घटना पर स्थानीय विधायक हरीश धामी समेत क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
गौरतलब है कि बुधवार को सीमांत क्षेत्र धारचूला काली नदी में एक 5 वर्षीय बालक बह गया , घटना के तुरंत बाद से ही स्थानीय पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च अभियान चलाया हुआ था। बुधवार को धारचूला के अमर सिंह हयाकिं का पुत्र पांच वर्षीय सार्थक ह्यांकि दोस्त के साथ काली नदी में नहाने गया था । धारचूला के डूब पानी क्षेत्र से काली नदी में बह गया जिसकी सूचना उसके दोस्त 8 वर्षीय महेश ने कोतवाली धारचूला में दी । उसने बताया कि सार्थक की चप्पल नदी में बह गई थी जिसको वह वापस लाना चाहता था इसी बीच वह नदी में बह गया जिसके बाद एसआई विजय बोरा के नेतृत्व में रेस्क्यू की टीम काली नदी में धारचूला ,हाट निगालपानी कालिका बलुवाकोट तक उसकी खोजबीन में देर रात तक डटी रही। आज सुबह होने के बाद भी रेस्क्यू अभियान चलाया गया इसी बीच पता लगा कि बच्चे का शव नेपाल क्षेत्र में देखा गया है। बच्चे के माता पिता नेपाल पहुंचे और शिनाख्त के उपरांत प्रशासन ने शव उन्हें सौंप दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें