धर्म प्रवाह: पूरे देश में 10 लाख गंगाजल कलश स्थापित करेगा शांतिकुंज हरिद्वार
पूरे देश में 10 लाख गंगाजल कलश स्थापित करेगा शांतिकुंज हरिद्वार
गांव गांव जाकर गायत्री परिवार की टोलियां अभियान को बनाएंगे सफल
गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
हरिद्वार /लालकुआं (नैनीताल)। अध्यात्म से लोक शिक्षण का कार्य कर रहे शांतिकुंज हरिद्वार ने एक नई एवं सराहनीय पहल शुरू की है इसके तहत शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा 1000000 गंगा जल कलश पूरे देश में गांव गांव जाकर स्थापित किए जाएंगे शांतिकुंज हरिद्वार ने यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए लिया है क्योंकि अबकी दफा कोविड-19 के तहत कुंभ में तमाम प्रकार के प्रतिबंध है जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियां हो सकती है ऐसे में शांतिकुंज हरिद्वार आपके द्वार अभियान के तहत शांतिकुंज ने गांव-गांव में जाकर पूरे देश में 10 लाख गंगाजल कलश स्थापित करने का निर्णय लिया है ताकि लोगों को कुंभ स्नान का लाभ घर पर भी मिल सके।

परमार्थ एवं जनकल्याण को शुरू किए गए इस अभियान के तहत आज गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड में शांतिकुंज से आए हुए वरिष्ठ परिजनों की टोली ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया कि कैसे यह कार्यक्रम सफल होना है ।
शांतिकुंज हरिद्वार से आए गायत्री परिवार के परिव्राजक वरिष्ठ परिजन सुखदेव शर्मा ,बाल रूप शर्मा , शंभू पांडे ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण गोष्ठी में चंपावत ,उधम सिंह नगर तथा नैनीताल जनपद के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया इन 3 जनपदों में 2000 गंगा जल कलश स्थापित किए जाएंगे ।
बहरहाल शांतिकुंज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार को लेकर गायत्री परिवार से जुड़े कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है ।
आज गोष्टी में प्रबंधक बसंत पांडे , महेश चंद्र पांडे ,चंद्रशेखर सुयाल ,हरीश चंद्र जोशी, देव सिंह भोज, रतन भाई ,वृजेश जोशी समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। शांतिकुंज हरिद्वार के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में भी कार्यकर्ताओं को देव स्थापना के चित्र वितरित किए गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें