देहरादून: STF को एक और बड़ी सफलता, कुख्यात बदमाश तमिलनाडु में दबोचा
देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार के दिशा निर्देशन में राज्य एसटीएफ अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी हुई है। एसटीएफ के खौफ के चलते बदमाश उत्तराखंड से पलायन कर रहे हैं। इसी क्रम में एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश को दक्षिण भारत के तमिलनाडु में दबोचा। 10000 का इनामी बदमाश जान मोहम्मद तमिलनाडु में छिपा हुआ था जिसे राज्य एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
।उत्तर प्रदेश मुज़्ज़फरनगर का शातिर अपराधी, उत्तराखंड से दस हज़ार का इनाम, फरार- चार साल पेशा-लूट/चोरी
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की रेड *ग्राम- होसुर ज़िला कृष्णागिरी राज्य तमिलनाडु
स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर जवाहर लाल की टीम को सूचना मिली कि मुज़्ज़फरनगर का शातिर अपराधी जॉन मोहम्मद दक्षिणभारत में कही छुपा हुआ है।
टीम द्वारा कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी प्राप्त की गयी कि उपरोक्त इनामी बदमाश तमिलनाडु के कृष्णागिरी के होसुर ग्राम में पहचान बदलकर कुछ सालों से रह रहा।
प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त टीम STF व दून पुलिस की बनाते हुए भेजा गया,जिसपर आज प्रातः संयुक्त टीम (स्पेशल टास्क फोर्स/रायपुर पुलिस)की छापेमारी की कार्यवाही में चार साल से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें