देहरादून: RT-PCR नेगेटिव के बावजूद कोरोना के लक्षण मिलने पर अस्पताल में भर्ती करें
स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी जिला चिकित्साधिकारियों को पत्र लिख कर दिए यह निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर। राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने सभी मुख्य जिला चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर कर स्पष्ट कर दिया है कि आरटीपीसीआर जांच में कोरोना निगेटिव पाए जाने वाले लेकिन कोविड-19 के लक्षणों से युक्त मरीजों को भी यदि चिकित्सालय में भर्ती करने की आवश्यकता होती है तो उन्हें भी चिकित्सालय में भर्ती किया जाए।
उन्होंने कहा है कि ऐसे रोगियों को बिना किसी विलंब के चिकित्सालय में भर्ती किया जाना चाहिए। उन्हें उपचार से वंचित नहीं किया जा सकता।

बता दें कि आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद अगर कोविड-19 के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो ऐसी स्थिति में इस तरीके के व्यक्तियों को चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज किए जाने की आवश्यकता है तो बिना किसी विलंब के रोगी को तत्काल चिकित्सालय में भर्ती करते हुए इलाज प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा, तथा किसी भी दशा में रोगी को उचित सेवाओं से वंचित ना रखा जाए, प्रदेश की DG स्वास्थ्य तृप्ति बहुगुणा ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी समस्त प्रमुख मुख्य चिकित्सक और समस्त चिकित्सा अधीक्षको को दिए निर्देश, आपको बता दें ऐसे कई मामले आ रहे थे कि मरीज की रिपोर्ट भले ही नेगेटिव थी लेकिन उसके अंदर कोरोना के पूरे लक्षण दिखाई दे रहे थे और उनकी हालत भी खराब हो रही थी, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव होने की वजह से उनको इलाज से वंचित रखा गया, जिसको देखते हुए डीजी हेल्थ ने यह निर्देश जारी किए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें