देहरादून-Couple Challenge पर फोटो अपलोड़ करना हो सकता है घातक
:-CoupleChallenge पर फोटो अपलोड करना हो सकता है घातक
देहरादून। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कपल चैलेंस व अन्य चैलेंज, जैसे मदर चैलेंज, फैमिली चैलेंज इत्यादि फोटो चैलेंज जोर पकड़ रहे हैं। इन चैलेंज में आप अपनी व्यक्तिगत जानकारियां फोटो के माध्यम से साझा करते हैं। ऐसे चैलेंज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं।
यदि आप सोशल मीडिया पर अपनी पूरी डिटेल पोस्ट करते है तो साइबर अपराधियों द्वारा उसका अनुचित लाभ उठाये जाने की संभावना बढ़ जाती है। साइबर अपराध में लिप्त लोग आपकी साझा की हुई जानकारी का बैंकिंग फ्रॉड, फोटो एडिट करके अन्य आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
उत्तराखंड पुलिस ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले सोशल मीडिया एकाउंट की प्राइवेसी अवश्य चेक कर लें। इस प्रकार के चैलेंज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं, इसलिए इनसे बचें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें