चमोली आपदा: रैणी-तपोवन क्षेत्र में राहत व सर्च अभियान जारी , पढ़िए ताजा अपडेट
प्राकृतिक आपदा में लापता 206 लोगों में से अब तक 62 लोगों के शव और 28 मानव अंग बरामद
34 लोगों की अब तक हुई शिनाख्त जबकि 142 लोग अभी भी लापता
डीएम ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा ,सर्च अभियान में और तेजी लाने के दिए निर्देश
चमोली। चमोली जनपद के आपदा प्रभावित इलाकों से मलवे में दबे व्यक्तियों की खोजबीन लगातार जारी है। जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन व रैणी मे रेस्कयू कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सर्च अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
तपोवन बैराज मे जमा मलवे को खाली करने के लिए एनटीपीसी को अतिरिक्त मशीनें लगाने के निर्देश दिए। साथ ही वैराज मे नदी का पानी न जाए इसके लिए बैराज के ऊपर छोर से नदी को दूसरी ओर डायबर्ट करने को कहा। ताकि बैराज और टनल से मलवे का जल्दी निस्तारण किया जा सके।
वैराज मे पम्पों से पानी निकालने के बाद इसमें भरा मलवा सूखने लगा है और इसमे एक्साबेटर मशीने लगाकर मलवे खोजवीन जारी है।जिलाधिकारी ने बताया कि रैणी क्षेत्र मे भी मैन साइट पर खोजवीन का काम पूरा हो चुका है। नदी के किनारे भी खोजबीन की जा चुकी है और अब नदी के ऊपरी साइड मलवे से दबे लोगो की तलाश की जा रही है। जोशीमठ लाल बाजार स्थित एचसीसी कार्यालय मे आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, एनटीपीसी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ रेस्क्यू कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एनटीपीसी को क्षेत्र मे फैले मलवे का उचित निस्तारण कराने के निर्देश दिए ताकि भविष्य मे कोई खतरा पैदा न हो। इस दौरान मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए टनल और बैराज साइड में भरे मलवे का तेजी से निस्तारण पर जोर दिया गया। वही जिलाधिकारी ने एनटीपीसी को प्रभावित लोगों में शीघ्र मुआवजा वितरण कराने के भी निर्देश दिए। लोनिवि को रैणी-जुगजू व भंग्यूल में लाक ब्रिज तथा बीआरओ को रैणी मे वैली ब्रिज के निर्माण कार्यो मे तेजी लाने को कहा। मृतक पशुओं के मुआवजा वितरण के लिए एसडीएम को भौतिक सत्यापन करने को कहा। ताकि शासन से गाइडलाइन आने पर मुआवजा वितरण किया जा सके।

बैठक में एनटीपीसी के महाप्रबंधक ने बताया कि टनल मे पानी है जिसे पम्पिंग कर निकाला जा रहा जिससे टनल से मलवा निकालने मे देरी हो रही लेकिन टनल में रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, सेना के एलटी सीओ विवेक सहाय, एनडीआरएफ के डीसी आदित्य प्रताप सिंह, आईटीबीपी के एसी शेर सिंह बुटोला, एनटीपीसी के एजीएम आरएन सहाय, एडीएम अनिल चन्याल, एसडीएम कुमकुम जोशी, सीवीओ डा शरद भंडारी, ईई आरडब्लडी अला दिया, ईई लोनिवि डीएस रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
राहत कार्यों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि लापता 206 लोगों में से अब तक 62 लोगों के शव और 28 मानव अंग बरामद किए जा चुके है। अभी तक 34 की शिनाख्त हो चुकी है। जबकि 142 लोग लापता है।
प्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 2088 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वही अब तक 176 पशु चिकित्सा के साथ दवा एवं 84 फीड ब्लाक वितरित किए गए। प्रभावित परिवारों को 553 राशन किट वितरण के अतिरिक्त तोपोवन और रैणी में संचालित राहत शिविरों में अब तक 7703 लोगों को भोजन कराया गया। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्लोरीनेशन के उपरान्त पेयजल आपूर्ति सुचारू है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें