देहरादून-सीएम ने किया एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ग्राम्या निधि का लोकार्पण
देहरादून। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड विकेंद्रीकृत जलागम विकास परियोजना, ग्राम्या -2, के अंतर्गत देहरादून के थानो में एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ग्राम्या निधि का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय संसाधनों के आधार पर तैयार किए जा रहे ग्रोथ सेंटर स्थानीय लोगों की आजीविका मजबूत करने के साथ ही ग्रामीण विकास की नयी इबारत लिख रहे हैं। राज्य में अब तक 100 से अधिक ग्रोथ सेंटर स्वीकृत किए जा चुके हैं। सीएम ने कहा बेहद खुशी है कि स्वरोजगार के लिए राज्य के युवा बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। मैं सभी युवाओं से आह्वान करता हूँ कि, आइये, स्वरोजगार को अपनाकर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएं। आपकी सरकार आपके साथ है।
रविवार को जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित और “मालकोटी स्वायत्त सहकारिता संस्थान ग्राम थानों, विकास खण्ड़ रायपुर द्वारा संचालित “कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर” का प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।
लोकार्पण समारोह में उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की दूरगामी सोच के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में ग्रोथ सेंटरों की स्थापना की जा रही है। इन ग्रोथ सेंन्टरों का युवा बेरोजगारों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होने कहा कि युवा छोटी मोटी नौकरी करने के बजाय राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकता है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में 100 से अधिक ग्रोथ सेंटरों को स्वीकृति दी जा चुकी है। सभी ग्रोथ सेंटर अलग-अलग कांसेप्ट पर तैयार किये जा रहे हैं। राज्य सरकार हर न्याय पंचायत पर एक ग्रोथ सेंटर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि थानों के क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि काफी है। खेती का सदुपयोग करते हुए यहां कई ग्रोथ सेंटर बनाये जा सकते हैं। थानों में बनाये गये ग्रोथ सेंटर में पैकेजिंग और ब्रांडिग अच्छी की गई है। हमें स्थानीय उत्पादों को और अधिक प्रमोट करने की जरूरत है। स्थानीय उत्पादों की मार्केट में डिमांड भी बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि इस ग्रोथ सेंटर को और अधिक विस्तार दिये जाने की जरूरत है। ग्रोथ सेंटर में हमेशा सामान इतना होना चाहिए कि लोगों को डिमांड पर शीघ्र उपलब्ध हो जाय।

इस दौरान जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड राज्य में किसान भाइयों के हित में कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर स्थापित करने जैसे लोकोपयोगी निर्णय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में स्थापित होने वाले इन ग्रोथ सेंटरों से ग्रामीण किसानों को जहां एक तरफ अपनी कृषि उपज का संग्रहण करने तथा उसे बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी ओर स्थानीय उत्पादों के प्रसंस्करण तथा उनकी बिक्री में सहायता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि थानों स्थित ग्रोथ केंद्र की विशेषता के बारे में बताते हुए कहा कि इसे स्थानीय किसानों का संगठन “मालकोटि स्वायत्त सहकारिता” संचालित कर रहा है।जिसमें 11 राजस्व ग्रामों के 17 कृषक समूहों के 257 कृषक जुड़े हुए हैं। इस केंद्र में सितंबर 2019 से व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय जलागम परिषद ज्योति प्रसाद गैरोला, भाजपा के जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, उत्तराखण्ड वन पंचायत के उपाध्यक्ष करण बोहरा, सचिव राधिका झा, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक ग्राम्या-2 नीन ग्रेवाल, मुख्य विकास अधिकारी देहरादून निकिता खण्डेलवाल आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें