देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र ने किया सैन्य धाम का शिलान्यास, की यह बड़ी घोषणा
सैनिक परिवारों और शहीद सैनिक परिवारों के गांव और आंगन की मिट्टी से बनेगा सैन्य धाम
शहीद होने वाले सैनिकों के सम्मान में राज्य सरकार की ओर से 15 लाख की घोषणा
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सैन्य धाम का शिलान्यास किया ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद बोस की 125 वीं जयंती पर देहरादून के पुरकुल गांव में सैन्य धाम का शिलान्यास किया।
करीब 4 हैक्टेयर जमीन पर बनाने वाले सैन्य धाम को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि ये उत्तराखंड के सैनिकों और शहीद जवानों के प्रति सम्मान है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस सैन्य धाम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस बात का एहसास हो कि हमारे जवानों ने कैसे देश की हिफाजत की है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इससे ने धाम में सैनिक परिवारों और शहीद सैनिक परिवारों के गांव और आंगन की मिट्टी इससे ने सैन्य धाम बनाने के लिए लाई जाएगी । वही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद होने वाले सैनिकों के सम्मान में राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही राशि को 15 लाख रुपए तक करने की घोषणा की है पहले यह राशि ₹10 लाख राज्य सरकार की तरफ से दी जाती थी।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चारों धामों के अलावा एक बात कही थी जिसमें कहा था कि उत्तराखंड में पांचवा धाम सैन्य धाम है और उसको लेकर राज्य सरकार ने सहने धाम बनाने की घोषणा की थी और आज इस बात की खुशी है कि सैन्य धाम का शिलान्यास किया गया है ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सैन्य धाम आने वाली नई पीढ़ी को यह बताएगी कि कैसे बहादुर सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर और आखिरी खून के कतरे तक देश की सरहदों की हिफाजत की थी ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें