देहरादून:- सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध
देहरादून । उत्तराखंड में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत शासन ने बड़ा कदम उठाते हुए उत्तराखंड सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के आने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है ।
जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं । सचिवालय में केवल सचिवालय कर्मचारियों के साथ ही सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों,राज्य कैबिनेट के मंत्रियों,सांसद उत्तराखंड सरकार के विधायकों को ही सचिवालय में प्रवेश दिया जाएगा ।
यहां तक की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की भी सचिवालय परिसर के अंदर आना पूर्णता प्रतिबंधित रखा गया है, लेकिन सचिवालय के कार्य दिवसों के अंदर 2 घंटे का समय मीडिया कर्मियों के लिए आने के लिए सुनिश्चित किया गया है, अपराहन 3:00 बजे से 5:00 बजे तक मीडिया कर्मी सचिवालय में प्रवेश पा सकेंगे, वह भी थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज का इस्तेमाल करने के बाद ही मीडिया कर्मियों की एंट्री सचिवालय में हो सकेगी ।
कुल मिलाकर देखें तो सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के आने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें