देहरादून: युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर, इन पदों पर आ रही है बंपर भर्ती
देहरादून। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका आने वाला है। अगले कुछ दिनों में यानि अप्रैल माह में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ग के 1000 से अधिक पदों में विज्ञप्ति जारी करने वाला है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अगले कुछ दिनों में समूह ग के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी में है। इन पदों के लिए योग्यता स्नातक और 12वीं पास रखी गई है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों से भर्ती के लिए प्रस्ताव मांगे थे। आयोग को विभागों से प्रस्ताव मिल गए हैं और आयोग ने इन पदों पर भर्ती की तैयारी भी पूरी कर ली है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि अप्रैल में पटवारी/लेखपाल के 450, प्रयोगशाला सहायक के 220 और मानचित्रकार के 400 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
पदों का विवरण
पटवारी/लेखपाल 450
प्रयोगशाला सहायक 220
मानचित्रकार 400

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें