देहरादून: ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल, पढ़िए सीएम कार्यालय में नई तैनाती
आईएएस राधिका झा समेत चार अधिकारियों को सीएम कार्यालय से हटाया
देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर , शासन ने आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया बड़ा बदलाव।
आईएएस राधिका झा से हटाया गया सचिव मुख्यमंत्री का पदभार , आईएएस नीरज खैरवाल से हटा सचिव प्रभारी मुख्यमंत्री का पदभार , आईएएस सोनिका बनी अपर सचिव मुख्यमंत्री , आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडेय को मिला सचिव प्रभारी मुख्यमंत्री , pcs मेहरबान सिंह से हटाया गया अपर सचिव सीएम का एक प्रभार , सुरेश जोशी से हटाया गया अपर सचिव सीएम का प्रभार।

बता दें कि तीरथ सरकार ने शुक्रवार को पिछली त्रिवेंद्र सरकार के समय मुख्यमंत्री सचिवालय के कई मजबूत चेहरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सीएम सचिवालय से अधिकतर पुराने सचिव, प्रभारी सचिव, अपर सचिव हटा दिए गए हैं। सीएम सचिवालय का सबसे मजबूत चेहरा रहीं आईएएस राधिका झा से सचिव सीएम की जिम्मेदारी हटा दी गई है। उनके पास अब सचिव ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा और स्थानिक आयुक्त दिल्ली की जिम्मेदारी शेष रह गई है। इसी तरह आईएएस डा. नीरज खैरवाल से भी प्रभारी सचिव सीएम का दायित्व हटाया गया है। उनके पास अब प्रभारी सचिव ऊर्जा, एमडी यूपीसीएल, एमडी पिटकुल की जिम्मेदारी रह गई है। अपर सचिव सीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं सुरेश जोशी से भी पदभार हटा लिया गया है। वहीं नए चेहरे के रूप में प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे की इंट्री हुई है। जबकि अपर सचिव पर्यटन, धर्मस्व, चिकित्सा स्वास्थ्य, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद सोनिका को अपर सचिव सीएम का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। उनके पास अपर सचिव समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक जनजाति निदेशालय, निदेशक मदरसा शिक्षा परिषद, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, एमडी अल्पसंख्यक कल्याण निगम का दायित्व बना रहेगा।
इसे भी पढ़ें
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सलाहकार भी हटाये, आदेश जारी
औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार और मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट पर भी गिरी गाज,
लघु उद्योग सलाहकार विमल कुमार भी हटाए गए,
पॉलिसी प्लानिंग ग्रुप में सलाहकार के रूप में केएस पवार और नरेंद्र सिंह और नवीन बलूनी को भी हटाया
गोपन विभाग ने जारी किया आदेश।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें