देहरादून- सरकार की गाइडलाइन जारी, राज्य में 2 नवंबर से इन नियमों के साथ खुलेंगे स्कूल
देहरादून। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते बंद स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय खोलने को लेकर उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने निर्देश जारी कर दिए है।
प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आगामी दो नवंबर से 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विद्यालय खोले जाने को लेकर sop जारी कर दी है। मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देशों के तहत कई नए मानकों के साथ स्कूल खुलेंगे। विद्यालय खोले जाने से पूर्व स्कूलों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जायेगा। साथ ही यह प्रक्रिया प्रतिदिन प्रत्येक पाली के उपरांत नियमित रूप से सुनिश्चित करने के भी कड़े निर्देश दिए गए हैं।
विद्यालयों में सैनिटाइजर हैंडवाॅश, थर्मल स्क्रीनिंग तथा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश मुख्य सचिव के द्वारा दिए गए हैं। यदि किसी विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कार्मिक को खांसी जुखाम या बुखार के लक्षण होते हैं, तो उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेजा जाएगा। विद्यार्थियों को हैंडवाॅश या हैंड सैनिटाइज कराने के उपरांत ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।
विद्यालय में प्रवेश के समय और छुट्टी के समय मुख्य गेट पर सोशियल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं की जाएगी। विद्यालय में यदि एक से अधिक प्रवेश द्वार हैं तो उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। यदि विद्यार्थियों के स्कूल बसों और विद्यालय से सार्वजनिक वाहन में छात्र आते हैं तो वाहनों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाएगा। बसों में बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की जाएगी।
सभी शिक्षकों ,विद्यार्थियों और विद्यालयों के अन्य कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त मात्रा में मास्क उपलब्ध रखे जाएंगे। विद्यार्थियों को 6 फिट की दूरी में बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था यथावत जारी रखी जाएगी। इसे प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
जिन विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन पठन-पाठन की सुविधा नहीं है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय बुलाया जाएगा।
अगर कोई विद्यार्थी ऑनलाइन अध्ययन करना चाहता है, तो उसे सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय की होगी। छात्र संख्या व सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए यदि आवश्यक हो, तो विद्यालय दो पाली में संचालित किए जाएं। प्रथम पाली में कक्षा 10वीं और द्वितीय पाली में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को पठन-पाठन के बुलाये जाने के लिए कहा गया है। विद्यालय की छात्र संख्या और सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिगत यदि आवश्यक हो तो 1 दिन में प्रत्येक कक्ष की अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जाए। 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को अगले दिन बुलाने की व्यवस्था होगी।
विद्यार्थियों को उनके माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही पठन-पाठन के लिए बुलाया जाएगा। विद्यालय में उपस्थित के लिए लचीला रुख अपनाया जाएगा। किसी विद्यार्थी को विद्यालय आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। कोविड-19 के प्रसार से बचाव के उपायों को लेकर समस्त विद्यालयों को जागरूक किया जाएगा। मुख्य सचिव ने सभी निर्देशों को गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
प्राइवेट बोर्डिंग स्कूलों के लिए भी गाइलाइन जारी
इधर दसवीं और बारहवीं के बोर्डिंग स्कूलों की कक्षाओं को शुरू करने को मंजूरी दिए जाने के साथ ही उन्हीं छात्र-छात्राओं और स्टाफ को बोर्डिंग में रहने के निर्देश दिए हैं जिनके पास कोविड-19 रिपोर्ट कम से कम 72 घंटे पहले की होगी।
इसके अलावा जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ना चाहेंगे उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही बोर्डिंग स्कूलों में बच्चों के बेड में सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर पर्याप्त जगह रखी जानी चाहिए, साथ ही क्वारंटाइन सेंटर भी स्टाफ और छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग बनाए जाएंगे। इसके अलावा स्कूलों को भी नोडल अफसर नियुक्त के करने होंगे, डीएम जिला स्तर पर नोडल अफसर नियुक्त करेंगे अभिभावकों के लिए यह जरूरी किया गया है कि वह अपने बच्चे को स्कूल भेजने से पहले सहमति ईमेल के जरिए भेजेंगे और स्कूलों को बच्चों की तादाद के मुताबिक बोर्डिंग की व्यवस्था करनी होगी।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन से बाहर भारत सरकार ने पिछले 5 अक्टूबर से स्कूल खोलने को मंजूरी दी थी इसकी s.o.p. जारी होने का इंतजार किया जा रहा था हालांकि सरकारी बोर्डिंग स्कूल को खोलने को मंजूरी अभी नहीं दी गई है जो स्कूल इन दिशानिर्देशों के मानकों को पूरा करते होंगे वह स्कूल खोलने से पहले अपने क्षेत्र के मुख्य शिक्षा अधिकारी से इसकी मंजूरी लेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें