देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत और परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि परिवार के चार लोगों के साथ कोरोना टेस्ट करवाया था। हम सभी परिजन कोरोना पाॅजिटिव है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।

अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका #कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं #पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें