देहरादून-कोचिंग सेंटरों को खोलने की शासन ने दी अनुमति ,गाइलाइन जारी
कोचिंग सेंटरों को खोलने की शासन ने दी अनुमति
देहरादून। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में लंबे समय से बंद पड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट को आखिरकार सरकार ने खोलने की अनुमति दे दी है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा एसओपी जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग को लेकर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। एसओपी जारी करते हुए कहा गया है कि जिलाधिकारी कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलने पर निर्णय लेंगे साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशों के तहत जारी कोविड-19 की निर्देशों का पालन करते हुए ही कोचिंग सेंटर खोले जाए।
राज्य में मार्च के बाद से अब तक कोचिंग सेंटर पूरी तरह बंद हैं लंबे समय से कोचिंग सेंटर संचालक सरकार से कोचिंग सेंटर खोलने की मांग कर रहे थे लिहाजा अब शासन ने एसओपी जारी करते हुए अनुमति दे दी है ।

हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अक्टूबर को अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी करते हुए 15 अक्टूबर से कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति दी थी। जिसे देखते हुए शासन ने अब एसओपी जारी कर दी है।
:-देहरादून में 10 नवंबर से खुलेंगे कोचिंग सेंटर , डीएम ने दी सशर्त अनुमति
उत्तराखंड में 2 नवंबर से जहां 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्कूल पूरे प्रदेश में खुलने जा रहे हैं वहीं कोचिंग सेंटरों को लेकर भी अब जिलाधिकारियों के द्वारा खोले जाने का निर्णय लिए जाने शुरू हो गए है, खास बात यह है कि जो s.o.p. स्कूलों को खोलने को लेकर जारी की गई है वहीं s.o.p. कोचिंग स्टूडियो के लिए भी मान्य होगी।

कोचिंग इंस्टिट्यूट में आने वाले छात्रों को अभिभावकों के द्वारा अनुमति के बाद ही इंस्टिट्यूट में आने की अनुमति होगी। कोचिंग इंस्टिट्यूट 10 नवम्बर से खोलने के अनुमति देहरादून जिले में खोलने की अनुमति जिला अधिकारी के द्वारा दी गयी है। वही देहरादून के जिलाधिकारी ने कोविड महामारी की अनदेखी करने पर कोचिंग इंस्टिट्यूट को सख्त चेतावनी भी दे कि यदि कहि पर नियमों की अनदेखी हुई तो आपदा अधनियम के तहत अनदेखी करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें