देहरादून- आईएफएस राजीव भरतरी को मिली उत्तराखंड वन महकमे की कमान
देहरादून। उत्तराखंड वन महकमे से आज की सबसे बड़ी खबरों।
नए साल में उत्तराखंड वन विभाग को नया मुखिया मिल गया है। 1986 बैच के आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी उत्तराखंड वन विभाग के नए प्रमुख वन संरक्षक बनाए गए हैं। इससे पूर्व वह महकमे में जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन पद पर नियुक्त थे। राजीव भरतरी महकमे में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं इससे पूर्व वह वन्यजीव प्रतिपालक का महत्वपूर्ण दायित्व भी निभा चुके हैं। अब नए साल में नए मुखिया से फॉरेस्ट विभाग को कई उम्मीदें हैं।

बता दें कि वन विभाग की वर्तमान में प्रमुख मुख्य वन संरक्षक रंजना काला ने इसी वर्ष 31 अक्टूबर को कमान संभाली थी।
इस बीच 24 दिसंबर को नए मुखिया के चयन के मद्देनजर हुई DPC में 1986 बैच के IFS राजीव भरतरी, 1987 बैच के विनोद कुमार सिंघल, अनूप मलिक व ज्योत्सना सितलिंग के नामों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठता में सबसे ऊपर होने के मद्देनजर डीपीसी में भरतरी के नाम पर मुहर लगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें