दुखद समाचार:- देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन
नई दिल्ली:- देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है वह 84 वर्ष के थे। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे वह दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा था।
आर्मी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की गहन देखभाल कर रही थी।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को विगत 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी ,बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था।
84 साल के मुखर्जी का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वह वेंटिलेटर पर थे । प्रणब मुखर्जी ने 2012 से 2017 के बीच देश के 13वें राष्ट्रपति का दायित्व संभाला था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें