दुखद हादसा:-वाहन नहर में गिरने से रुड़की तहसीलदार ,चालक एवं अर्दली की मौत
हरिद्वार-दुखद हादसा , रुड़की की तहसीलदार सुनैना राणा की सरकारी कार गंगनहर में गिरी , बिजनौर जनपद के श्रवणपुर गांव के पास हुआ हादसा। घटना में तहसीलदार ,उनके ड्राइवर एंव अर्दली की हुई मौत। नैनीताल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे रुड़की। पुलिस ने स्थानीय जनता एवं गोताखोरों की मदद से रातभर सर्च अभियान चलाकर आज सुबह तीनों के शव बाहर निकाले।
प्राप्त घटनाक्रम के अनुसार शनिवार की रात रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा सहित अर्दली ओमपाल एवं कार चालक सुंदर नैनीताल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। बताया गया कि हादसा बिजनौर जनपद के श्रवणपुर गांव के पास हुआ। कार पुलिया की रेलिंग तोड़कर पूर्वी गंगनहर में जा गिरी। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे
गोताखोरों की मदद से तीनों लोगों की रात भर तलाश की गई। आज सुबह क्रेन के द्वारा रेस्क्यू कर कार को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है तीनों शव कार में ही मौजूद थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जनपद के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है तथा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
घटना से जिला प्रशासन समेत समस्त कर्मचारियों में शोक की लहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें