दतिया धाम में विराट पीतांबरी महायज्ञ संपन्न , भारी संख्या में शामिल हुए देश विदेश के भक्तजन-सत्य साधक गुरु जी ने दिया आशीर्वाद
दतिया (मध्यप्रदेश)। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी की यहां दतिया धाम के पीतांबरा पीठ में आयोजित 36 दिवसीय महा साधना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मां पीतांबरी महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें देश विदेश के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर जग जननी महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सत्य साधक श्री गुरु जी ने लोक कल्याण की कामना को लेकर विगत 2 दिसंबर 2019 को मध्य प्रदेश के दतिया धाम पीतांबरा पीठ प्रांगण में जगजननी मां पीतांबरी की 36 दिवसीय निराहार महा साधना शुरू की थी।
गुरु जी की साधना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दतिया क्षेत्र के प्राचीन सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में विशाल गौशाला के निकट माई पीतांबरी का 12 घंटे का रात्रि हवन महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश ,राजस्थान , मध्य प्रदेश , महाराष्ट ,बिहार ,तेलंगाना समेत तमाम प्रांतों के लोगों ने प्रतिभाग किया। हवन यज्ञ से पूर्व माई पीतांबरा का विधिवत पूजन किया गया तदोपरांत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर सत्य साधक गुरु जी ने सभी भक्तजनों को सुख समृद्धि स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद देते हुए लोक कल्याण के मार्ग में चलने का आह्वान किया।
उत्तराखंड के गंगोलीहाट चिटगल गांव निवासी यज्ञाचार्य पंडित राजेंद्र पंत रमाकांत के सानिध्य में महायज्ञ का सफल संचालन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मां भद्रकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश पंत , उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री ललित पंत , मथुरा से रामस्वरूप शर्मा , बरेली से संपादक विरेश सक्सेना , सुनील अग्रवाल ,सर्वेश गंगवार , देश के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार तिवारी , मेरठ से फिल्म निर्माता निर्देशक कमल किशोर मठपाल , उत्तरकाशी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य श्री नौटियाल , दतिया के विकास उपाध्याय , पुजारी मनीष मिश्रा, रवीश मिश्रा , आनंद मिश्रा भारी संख्या में मातृशक्ति शामिल हुई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें